लखनऊ। राजधानी में आए दिनों आग का कहर देखने को मिल रहा है। बीते बुधवार को ही रेजिडेंशियल एरिया में लगी आग के सदमे से शहरवासी उभर नहीं पाएं थें कि गोमती नगर के मशहूर होटल कैप्युचीनो में ब्लास्ट के साथ आग की लपटों में घिर गया।
Cappuccino होटल में अचानक लगी आग से
कैप्युचीनो Cappuccino होटल में अचानक लगी आग से बिल्डिंग में मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गयी। वहीं आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। कैप्युचीनो होटल के साथ साथ बिल्डिंग में सैलून और कपड़े की दुकान भी दुकानें हैं जिसकी वजहसे बिल्डिंग में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया है। लोगों का कहना है कि कपड़े की दूकान होने की वजह से आग की लपटे लगातार बढती जा रही हैं।
घटनास्थल पर मौजूद कर्मचारियों के अनुसार आयुर्वेदिक स्पा में लगी थेरेपी मशीन ऑन करते ही आग लग गयी थी। थेरेपी मशीन से लगी आग में वंदना नाम की युवती के झुलस गई है।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।