Breaking News

गाय पालकों की लाइसेंस फीस माफ़ कर उनको प्रोत्साहन राशि दे योगी सरकार – आशीष तिवारी

लखनऊ। गाय माता के लिए इंसानों को भी कुछ ना समझने वाली इस सरकार का दोहरा चरित्र एक बार फिर सामने आया है, जहां पर एक तरफ यह सरकार अपने को हर बात पर गौ सेवक बताने से नहीं चूकती है, वहीं दूसरी तरफ अब गाय पालने का जो लाइसेंस 30 रूपए में बनता था, उसको अब 500 रुपए कर दिया गया है। इस हिसाब से योगी सरकार अपने आप को गौ रक्षक- गौ भक्त बताती है, उस हिसाब से तो गाय पालने वालों को सरकार को अपनी तरफ से प्रोत्साहन राशि देनी चाहिए।

ये कहना है राष्ट्रीय लोकदल के उभरते हुए युवा नेता आशीष तिवारी का, उनका कहना है कि अचंभे की बात है की यहां पर जो लोग गाय को पाल रहे हैं, उनसे ही अब योगी सरकार मुनाफा कमाने की स्कीम बना रही है। इस स्कीम से कहीं ना कहीं यह सरकार गरीब विरोधी नीति को लाने की ओर बढ़ रही है।

आशीष तिवारी ने कहा कि क्योंकि गायों को पालने का काम गरीब व्यक्ति ही करता है, वैसे भी बेरोजगारी से पूरा प्रदेश त्राहिमाम कर रहा है और जो गोपालक गरीब व्यक्ति है उसके पेट पर भी यह सरकार लात मारने से बाज नहीं आ रही है, आशीष ने कहा कि मैं सरकार से विनम्र निवेदन करूंगा कि गरीब गाय पालकों से लाइसेंस फीस न लाई जाए, बल्कि उन को गाय पालन के लिए प्रोत्साहन राशि दी जाए।

About Samar Saleel

Check Also

26 नवम्बर को रवाना होगी श्रीराम बारात, जनकपुर जायेंगे 500 बाराती

अयोध्या। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार श्रीराम बारात में देश भर ...