Breaking News

केएमसी भाषा विश्वविद्यालय में संस्कृतिक कार्यक्रम कोज़ैक का शुभारंभ

लखनऊ। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ में स्थापना दिवस के उपलक्ष में मनाए जा रहे तीन दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन विश्विद्यालय कुलपति प्रो. एनबी सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्रो एनबी सिंह ने सभी विद्यार्थियों से कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। मंच का संचालन डा. रूचिता सुजॉय चौधरी ने किया।

पहले दिन डिबेट, ऐड मैड, बैत बाज़ी, माइम तथा स्पोर्ट्स में टेबल टेनिस और शॉर्ट पुट प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें विश्वविद्यालय तथा अन्य विश्विद्यालय और डिग्री कॉलेज के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। इस क्रम में पहली प्रतियोगिता वाद विवाद की हुई जिसमें 30 से ज्यादा विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया एवं उर्दू विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.फखरे आलम तथा यूनिटी डिग्री कॉलेज से प्रो.सैयद सिब्ते हसन नकवी निर्णायक रहे।

ऐड मैड प्रतियोगिता में कुल पांच टीमों ने तथा माइम प्रतियोगिता में कुल छह टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसके निर्णयक मंडल में शिक्षा शास्त्र विभाग से प्रो.नलिनी मिश्रा तथा एनएससीबी गर्ल्स डिग्री कॉलेज से लेफ्टिनेंट डा. प्रतिमा शर्मा रहीं साथ ही इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रो. नीरज शुक्ल भी उपस्थित रहे। बैत बाज़ी प्रतियोगिता में कुल छह टीमों ने प्रतिभाग किया।

कोजैक के अंतरगत खेल कूद प्रतियोगिताएं भी आयोजित हुई जिसमें विश्वविद्यालय के कुलपति ने स्वयं टेबल टेनिस खेल कर विद्यार्थियों को फिट रहने का संदेश दिया। टेबल टेनिस में 26 और शॉर्ट पुट में 13 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। इन प्रतियोगिताओं में लखनऊ विश्वविद्यालय इंटीग्रेल विश्वविद्यालय, इस्लामिया इंटर कॉलेज, एरा विश्विद्यालय, सिटी विमेन्स कॉलेज एवं अन्य कॉलेजों के विद्यार्थियों हिस्सा लिया।
कल मेहंदी, फोटोग्राफी, शॉर्ट वीडियो आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।

About Samar Saleel

Check Also

क्या टेलरिंग शॉप और सैलून में पुरुषों पर रोक से महिलाएँ सुरक्षित हो पायेगी?

सामाजिक मान्यताएँ अक्सर महिलाओं को कमज़ोर और पुरुषों को आक्रामक के रूप में चित्रित करती ...