Breaking News

संचारी रोग नियंत्रण अभियान, नेहरू स्मारक इंटर कालेज में साफ-सफाई पर करायी गयी क्विज प्रतियोगिता, रविनाथ ने पाया पहला स्थान

बिधूना। संचारी रोग नियंत्रण माह के अंतर्गत नेहरू स्मारक इण्टर काॅलेज कैथावा में संचारी रोग नियंत्रण के अंतर्गत संचारी रोग/साफ सफाई क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें काॅलेज के कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

शासन के निर्देश पर 01 से 31 अक्टूबर तक चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण माह के तहत शनिवार को नेहरू स्मारक इण्टर काॅलेज कैथावा में संचारी रोग/साफ सफाई क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता प्रभारी सुधीर सिंह ने बताया कि संचारी रोग/ साफ सफाई पर क्विज प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 12 तक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें कक्षा 9 का छात्र रविनाथ ने प्रथम, कक्षा 12 की छात्रा सौम्या दीक्षित ने द्वितीय व कक्षा 9 के छात्र कुनाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

इस मौके पर प्रधानाचार्य ब्रह्मदेव त्रिपाठी ने छात्र/छात्राओं को संचारी रोग से संबंधित जानकारी देते हुए कहा कि बरसात या उसके बाद हैजा, टाइफाइड, मलेरिया, डेंगू, खांसी जुकाम आदि रोग संक्रमण से फैलते है। इनके लिए सभी बच्चों को साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। संक्रमण के बचाव हेतु घरों व आसपास पानी जमा न होने दें। फुल आस्तीन के कपडे पहने, खाना खाने से पहले हाथों को अच्छी तरीके से साफ कर लें। यादि किसी को खांसी आती है तो वो बच्चा मुंह पर रूमाल लगाकर खांसे, जिससे उसके वायरस किसी दूसरे व्यक्ति को चपेट में न ले और संक्रमण से बचा जा सके।

क्विज प्रतियोगिता में प्रभारी सुधीर कुमार सिंह, शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार, जितेन्द्र सिंह, दिलीप सिंह, सुनील सिंह यादव, अवधेश कुमार त्रिपाठी, माधुरी सिंह, रानी वर्मा, आरती यादव, अनीता के अलावा कौशलेन्द्र सिंह सेंगर, गिरीश चन्द्र, मिथलेश कुमार, संतोष कुमार, विनय प्रताप सिंह सहित आदि स्टाफ मौजूद रहे।

रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन/राहुल तिवारी

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...