Breaking News

यूपी के भदोही में दुर्गा पंडाल में हुए अग्निकांड के बाद सीएम योगी ने जनहानि पर व्यक्त किया दुख

यूपी के भदोही जनपद के औराई में स्थित दुर्गा पूजा पंडाल में रविवार की रात लगी भीषण आग में झुलसकर पांच लोगों की मौत हो गई है.  हादसे में कुल 64 से ज्यादा लोग झुलसे हैं. गंभीर रूप से झुलसे 33 लोगों को वाराणसी रेफर किया गया है.

अग्निकांड के पीड़ितों का हालचाल लेने के लिए सोमवार सुबह कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु, दीनानाथ भास्कर  जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा कबीरचौरा मंडलीय अस्पताल व बीएचयू ट्रॉमा सेंटर पहुंचे।

मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि पूरे घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद नजर बनाए हुए हैं। इस हादसे में पांच लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताते हुए घायलों के उपचार के लिए समुचित व्यवस्था के निर्देश जारी किए हैं।

मुख्यमंत्री जी ने जनपद भदोही में दुर्गा पूजा में लगे पंडाल में लगी आग से हुई जनहानि पर गहरा दुःख व्यक्त किया है. मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रशासन इन आयोजन समितियों से संवाद बनाकर पूजा पंडालों में विद्युत एवं अग्नि सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित कराएं।

About News Room lko

Check Also

75 गरीब बच्चों को पढ़ाने वाले सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव छठवीं बार नई दिल्ली में होंगे सम्मानित

अयोध्या, (जय प्रकाश सिंह)। पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय अयोध्या (Inspector General of Police Office, Ayodhya) में ...