Breaking News

सोना और चांदी के रेट में हुआ बदलाव, जानिए आज सुबह प्रमुख शहरों का रेट

आज सुबह देश के बड़े शहरों में सोना और चांदी में कारोबार शुरू हो गया है। देश के ज्यादातर शहरों में सोना और चांदी के रेट में अंतर होता है। ऐसे में हम यहां पर देश के ज्यादातर बड़े शहरों के रेट दे रहे हैं।लेटेस्ट रेट्स पर नजर डालें तो 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना बढ़त के साथ 51908 रुपये तक आ गया है.

999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी का भाव बढ़कर 61154 रुपये पहुंच गया है. हालांकि इसके बाद भी सोना अभी अपने ऑलटाइम हाई से करीब 4,292 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिक रहा है। सोने ने अपना ऑलटाइम हाई अगस्त 2020 में बनाया था। उस वक्त सोना 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था।

चांदी पिछले कारोबारी दिवस पर 60670 प्रति किलो के रेट पर बंद हुई थी। इस प्रकार आज चांदी का रेट 484 रुपये प्रति किलो की तेजी के साथ खुला है।शुक्रवार सुबह के वक्त 995 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना 51700 रुपये है, वहीं, 916 शुद्धता वाला सोना बढ़त के साथ 47548 रुपये तक पहुंच गई है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम बढ़कर 38931 रुपये पर पहुंच गए हैं.

585 प्योरिटी वाला गोल्ड आज महंगा होकर 30366 रुपये में आ गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 61154 रुपये की हो गई है.आज चांदी का रेट 61154 रुपये प्रति किलो पर खुला है।

शुद्धता शुक्रवार सुबह के दाम शुक्रवार शाम के दाम
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 61154
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 51700
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 47548
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 38931
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 30366
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 61154

About News Room lko

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने यू-जीनियस राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी फिनाले में प्रतिभाशाली युवाओं का किया सम्मान

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ...