Breaking News

शकुंतला विश्वविधालय में एमटेक में प्रवेश हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 28 अक्टूबर

लखनऊ। डॉ.शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविधालय में संचालित अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान के अन्तर्गत वर्तमान सत्र 2022-23 से बीटेक के अतिरिक्त एमटेक पाठयक्रम की दो विधियों तथा एमटेक (कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मशीन लर्निंग के साथ) तथा एमटेक (कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड डाटा के साथ) में 20-20 सीटों पर प्रवेश लेते हुए पाठ्यक्रमों का संचालन प्रारम्भ हो गया है।

यह पाठ्यक्रम कुलपति प्रो राणा कृष्ण पाल सिंह, कुलसचिव रोहित सिंह, परीक्षा नियंत्रक अमित कुमार राय और निदेशक अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान प्रो. सीके दीक्षित के नयी तकनीक में रूचि और इनोवेटिव सोच का परिणाम है।

इस पाठ्यक्रम से छात्र वर्ग नयी शिक्षा तकनीक से लाभवन्ति होंगे। एमटेक प्रथम चरण की कॉउंसलिंग 01 नवंबर 2022 से 05 नवंबर 2022 तक निर्धारित की गयी है। आवेदन भरने की अंतिम तिथि 28 अक्टूबर 2022 है।

About Samar Saleel

Check Also

आईआईटी बीएचयू में काव्य संध्या का आयोजन, कवि ज्ञानेंद्रपति ने बताया भाषायी समृद्धि का मार्ग

वाराणसी। आईआईटी बीएचयू में शुक्रवार शाम काव्य संध्या हुई। साहित्य अकादमी से पुरस्कृत कवि ज्ञानेंद्रपति ...