लखनऊ- राजधानी मे हुये बहुचर्चित चौक डकैती मे पुलिस ने एक और आरोपी को धर दबोचने का दावा किया है । आरोपी अभय के पास से लूट का चार किलो सोना बरामद किया गया है। पूछताछ में आरोपी अभय ने पुलिस को बताया है कि वह और उसके साथी पहले राजाजीपुरम स्थित एक सर्राफ के यहां डाका डालने की फिराक में थे। अभय पहले से विकास उर्फ विनय शुक्ला को जानता था लेकिन जेल में दोनों के बीच दोस्ती हो गई थी।
प्रेस वार्ता के दौरान एसएसपी लखनऊ मंज़िल सैनी ने बताया की चौक लूट कांड में फरार चल रहे भवानीगंज अमेठी निवासी अभय सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । आरोपी अभय जेल से निकलने के बाद राहुल व सोनू उर्फ आशीष के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई थी। इसके बाद आरोपियों ने वृंदावन कॉलोनी में किराए के मकान में रहकर रेकी शुरू कर दी थी। पड़ताल में सामने आया है कि अभय व उसके साथियों ने राजाजीपुरम के एक सर्राफ को निशाना बनाया था। परंतु तभी इनकी मुलाक़ात विकास शुक्ल से हुई । विकास शुक्ल ने मुकुंद ज्वैलर्स के यहां ज्यादा माल होने की बात बताई। । विकास व राहुल को व्यापारी साथ लेकर चौक गया और उसने मुकुंद ज्वैलर्स की रेकी करवाई। विकास ने बताया कि मुकुंद ज्वैलर्स के यहां करोड़ों रुपये का सोना रखा हुआ है। अपना हिस्सा तय करने के बाद विकास ने आरोपियों को सर्राफ प्रवीन व जितांशु की दिनचर्या बताने के साथ ही डकैती डालने का सही समय भी बताया। पुलिस ने बताया की इस पूरे मामले मे मुकुंद ज्वैलर्स के तरफ से सोना लूट का सही आकलन प्राप्त नहीं हुआ है । वही मुकुंद ज्वैलर्स मालिक ने बताया की सोने की मात्रा का आंकलन की जा रही जिसके बाद पुलिस को सूची सौंप दी जाएगी ।
Tags forth accused arrested in chauk gold dakaiti
Check Also
बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल
रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...