Breaking News

त्यौहारी सीजन में रेल यात्रियों के लिए जारी की गई एडवाइजरी

लखनऊ। यात्री सुरक्षा व सुविधा को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल प्रशासन द्वारा त्यौहारी सीजन के दौरान चलने वाली स्पेशल ट्रेनों के संचलन एवं सुरक्षित यात्रा के परिप्रेक्ष्य में यह अपील की गई हैं कि, यात्री स्टेशनों पर यात्रा के दौरान उचित टिकट लेकर तथा सुखद यात्रा हेतु अपने साथ कम सामान लेकर चलें।

स्टेशनों पर तथा फुट ओवर ब्रिज पर भीड़ न इकट्ठा करे। रेलवे ट्रैक को निर्धारित स्थान से ही पार करें, इसके लिए स्टेशनों पर एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए फुट ओवर ब्रिजों का प्रयोग करें। यात्रा के दौरान स्टेशन/ट्रेनों में पड़ी लावारिस वस्तुओं को न छुए तथा जानकारी होने पर आरपीएफ/जीआरपी स्टॉफ को तत्काल सूचित करें।

किसी भी प्रकार की ज्वलनशील/विस्फोटक सामग्री लेकर टेªनों में यात्रा न करें, यह पूर्णतः वर्जित है। ट्रेनों की छत एवं पावदान पर बैठकर एवं खडे़ होकर यात्रा न करें, यह जानलेवा हो सकता है।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

इंडस्ट्री और स्वरोजगार के लिए स्किल आवश्यक- प्रो संत शरण मिश्र

अयोध्या। डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में पीएम उषा के साफ्ट कंपोनेंट के अन्तर्गत आईईटी ...