Breaking News

सुएज इंडिया ने विशालाक्षी फाउंडेशन के सहयोग से 61 बच्चों को वितरित किए दीवाली गिफ्ट्स

लखनऊ। सुएज इंडिया ने जरूरतमंद बच्चों के जीवन में दीवाली की रोशनी बिखेरने और उनके चेहरों पर मुस्कान लाने के उद्देश्य से दीवाली उपहार वितरित किए। सुएज इंडिया ने विशालाक्षी फाउंडेशन के सहयोग से ग्वारी में 61 बच्चों में खुशियां बांटीं। इस अवसर पर बच्चों में किताबों और चॉकलेट के पैकेट बांटे गए। दीवाली के अवसर पर इन उपहारों को पाकर बच्चे उत्साहित हुए और उनके मासूम चेहरों पर मुस्कान फैल गई।

इस अवसर पर बोलते हुए सुएज इंडिया के प्रोजेक्ट डायरेक्टर राजेश मठपाल ने कहा, “दीवाली रोशनी का पर्व है और इस अवसर पर जरूरतमंद बच्चों के जीवन में शिक्षा की रोशनी लाने के उद्देश्य से सुएज इंडिया ने किताबों और चॉकलेट्स की किट बच्चों में वितरित किए गए। यह सुएज इंडिया की तरफ से बच्चों के जीवन मे प्रकाश और खुशियां लाने का छोटा सा प्रयास है।

सुएज इंडिया की तरफ से ऐसी गतिविधियों का संचालन नियमित तौर पर होता रहता है, हम भविष्य में भी जरूरतमंद बच्चों के जीवन मे खुशियां लाने का निरंतर प्रयास करते रहेंगे।” सुएज़ इंडिया की तरफ से प्रोजेक्ट डायरेक्टर राजेश मठपाल, कम्युनिकेशन मैनेजर अक्षत सक्सेना एवं सुमित सिंह मौजूद रहे।

About Samar Saleel

Check Also

26 नवम्बर को रवाना होगी श्रीराम बारात, जनकपुर जायेंगे 500 बाराती

अयोध्या। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार श्रीराम बारात में देश भर ...