Breaking News

बिधूना में वरिष्ठ होम्योपैथी चिकित्सक का हुआ निधन, वह 90 वर्ष के थे, अपराह्न 3 बजे मोक्षधाम बिधूना में होगा अंतिम संस्कार

बिधूना। कस्बा के मोहल्ला लोहा बाजार निवासी होम्योपैथी के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. बाबूराम शर्मा का रविवार की सुबह निधन हो गया। वह 90 वर्ष के थे। परिजनों द्वारा अरिन्द नदी के मोक्षधाम बिधूना पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। डाक्टर शर्मा के निधन पर नगर के चिकित्सकों, समाजसेवियों आदि ने शोक संवेदनाएं व्यक्त की है।

डाक्टर बाबूराम शर्मा कस्बा के पहले होम्योपैथी चिकित्सक थे। वह इस उम्र में भी डाक्टर शर्मा पूरी तरह से स्वस्थ्य थे और प्रतिदिन मरीजों को देखा करते थे। शनिवार शाम तक वह काफी एक्टिव भी दिखे थे, सड़क से निकलने वाली एक बारात को भी देखने घर से बाहर निकले थे। रविवार की सुबह 5 बजे के करीब उन्हें खांसी हुई और अचानक उनका निधन हो गया। परिवारिक सूत्रों के अनुसार अरिन्द नदी पर स्थित मोक्षधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया। डाक्टर शर्मा के अचानक हुए निधन पर कस्बा के चिकित्सक डा. वागीश गुप्ता, डा. श्याम नरेश दुबे, डाक्टर शिव कुमार दुबे, विपिन तिवारी, राजू तिवारी, देवेन्द्र गुप्ता, संजय गुप्ता, राहुल गुप्ता पम्प वाले, राम नरेश दुबे, सत्य प्रकाश गुप्ता, राम अवतार गुप्ता, गौरव गुप्ता, लालजी मिश्रा, डाक्टर आर.जी. मिश्रा, डाक्टर पुष्पेन्द्र सिंह, डाक्टर संजीव शाक्य आदि ने शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

तीन पुत्र व चार पुत्रियां

होम्योपैथी चिकित्सक डा. शर्मा के तीन पुत्र महेश, दिनेश व रीतेश एवं तीन पुत्रियां रेखा, अनीता, रजनी व छोटी रन्नी हैं। बड़ा पुत्र महेश वनस्पति विज्ञानी है जो वर्तमान में अमेरिका के वाशिंगटन के डीसीवीए मेडिकल सेंटर में डायरेक्टर एवं प्रोफेसर के पद पर तैनात हैं।

रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन

About Samar Saleel

Check Also

चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान फिसलकर प्लेटफार्म के बीच फंसा यात्री, ऐसे बचाई जान

रुद्रपुर:  उत्तराखंड के रुद्रपुर में रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में ...