Breaking News

PM के दो दिवसीय दौरे के साथ ही चुनावी एजेंडा तय

लखनऊ। देश के प्रधानमंत्री मोदी के राजधानी में दो दिवसीय आगमन से लोकसभा चुनाव का एजेंडा कहीं न कहीं साफ़ हो गया है। PM मोदी ने अपने सम्बोधन के साथ ही यह साफ़ कर दिया की जहाँ गरीब और मध्यमवर्गीय जनता उनके दिल में है तो देश को तरक्की की राह पर ले जाने वाले उद्यमी उनके दिमाग में हैं।  उन्होंने अपनी बातों में पिछले चार वर्षों में सरकार ने आम आदमी के लिए क्या किया इसका साझा करने से नहीं चूके।

PM : आज प्रदेश बदलाव के रास्ते पर

श्रावण मास की बधाई के साथ पीएम ने अपने संबोधन की शुरुआत की। एक तरफ जहाँ उन्होंने अच्छी बारिश को अच्छी अर्थव्यवस्था के लिए लाभप्रद बताया तो साथ ही बाढ़ से जूझ रही जनता को भी संदेश दिया कि सरकार स्थिति पर नजर बनाए हुए है। उन्होंने कहा कि बहन-बेटियों को घर की चाभी देने का मौका मिला तो आज प्रदेश को बदलाव के रास्ते पर चल पड़ा है।
सबका साथ-सबका विकास में कोई भेदभाव की गुंजाइश सरकार ने नहीं छोड़ी है। जो तरक्की मेट्रो शहरों तक सीमित रह गयी थी अब उसे छोटे शहरों तक ही नहीं, गांवों तक लाना है। इसके लिए सरकार सॉल्यूशन और सिंक्रोनाइजेशन को प्रमोट कर रही है। योजनाओं को आपस में जोड़ा जा रहा है। यूपी मोबाइल निर्माण का देश का सबसे बड़ा सेंटर बन चुका है। जो माहौल बदला है उसके पीछे चार साल में लिए गये फैसले वजह हैं।

About Samar Saleel

Check Also

भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव, दागे गए आंसू गैस के गोले, सर्वे को लेकर है नाराजगी

संभल की जामा मस्जिद विवाद को लेकर रविवार को लोगों का गुस्सा भड़क उठा। मस्जिद के ...