- आर्यावर्त बैंक द्वारा पीएम निधि योजना के लाभार्थियों को क्यू आर कोड वितरण समारोह संपन्न
- QR कोड वितरण डिजिटल होने की दिशा मे सार्थक कदम – मोनिका कालिया
- चालू वित्तीय वर्ष में ऋण द्वारा एक लाख रोजगार का सृजन-अमिताभ बेनर्जी
लखनऊ। आज सोमवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान,लखनऊ में आर्यावर्त बैंक द्वारा क्यू आर वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। आर्यावर्त बैंक एक सरकारी बैंक, जो कि केंद्र सरकार, बैंक ऑफ इंडिया और राज्य सरकार का एक संयुक्त उद्यम है, जिसमें केंद्र, बैंक ऑफ इंडिया व राज्य का क्रमशः 50%, 35% और 15% की हिस्सेदारी है। बैंक ने पीएम स्वनिधी के लाभार्थिययों को क्यूआर कोड के वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्रजेश पाठक, उपमुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश द्वारा किया गया। समारोह में विशिष्ट अतिथि अवनीश कुमार सिंह, एमएलसी, लखनऊ, मोनिका कालिया, कार्यकारी निदेशक, बैंक ऑफ इंडिया, बिस्वजीत मिश्र, महाप्रबंधक, बैंक ऑफ इंडिया उपस्थित रहे। बैंक ने 18995 लाभार्थियों को पीएम-स्वानिधि योजना के अंतर्गत रु. 21.67 करोड़ का ऋण सुविधा प्रदान किया है।
आर्यावर्त बैंक ने 01.11.2022 से 31.03.2023 तक आर्यावर्त रोजगार सृजन योजना नामक एक विशेष योजना भी शुरू की है। इस योजनान्तर्गत आर्यावर्त बैंक की प्रत्येक शाखा द्वारा मासिक आधार पर 20 उद्यमियों का चयन किया जाएगा और कृषि में रोजगार सृजन के लिए उन्हें विभिन्न क्षेत्रों जैसे कृषि, एमएसएमई, खुदरा ऋण आदि में ऋण सुविधाएं प्रदान करेगी।
बैंक का लक्ष्य मार्च 2023 तक एक लाख परिवारों को इस योजना में अच्छादित कर रूपए 2000 करोड़ की ऋण राशि पात्र ऋणीयों को वितरित कर उन्हे स्वावलंबी बनाना है। इन लाभार्थियों को रियायती दरों पर ऋण देने के लिए बैंक इन लाभार्थियों को सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं में भी शामिल करेगा। कार्यक्रम में पीएम-स्वानिधि योजना के लाभार्थियों को क्यूआर कोड का वितरण, आर्यावर्त रोजगार सृजन योजना, बैंक की अन्य बीमा योजनाओं के तहत लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र दिया गया।
समारोह के दौरान 22 क्षेत्रो के क्षेत्रीय प्रबंधक, लाभार्थी, VC के माध्यम से जुड़े रहे और आर्यावर्त बैंक के यादगार समारोह के साक्षी बने। इस समारोह में बैंक के निदेशक मंडल, बैंक के शीर्ष कार्यपालक, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी भी उपस्थित रहे। अध्यक्ष, अमिताभ बनर्जी ने ब्रजेश पाठक और अन्य प्रतिष्ठित अतिथियों का स्वागत किया और बैंक के प्राथमिकताओं और उपलब्धियों से सभा को अवगत कराया। उन्होंने यह भी कहा कि आर्यावर्त बैंक समाज, राज्य और देश को आर्थिक और सामाजिक रूप से मजबूत बनाने के लिए सदैव तत्पर रहेगा।उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अपने उदबोधन के दौरान कहा कि आर्यावर्त बैंक ने काफी कम समय मे प्रगति की है एवम अपनी योजनाओ से प्रदेश की जनता को लाभांवित किया है, आज #बैंकिंग सिर्फ बड़े लोगो तक ही नही सीमित है आज गरीब के घर भी बैंकिंग सुविधा उपलब्ध है और प्रधानमंत्री की दूरदर्शी योजनाओ से पूरे जन मानस विशेष कर ग्रामीण आबादी को काफी लाभ हुआ है और आर्यावर्त बैंक ने सभी सरकारी योजनाओ को मूर्त रूप देने का प्रयास किया है।
बैंक ऑफ इंडिया की कार्यकारी निदेशक मोनिका कालिया ने कहा कि आर्यावर्त बैंक द्वारा QR कोड वितरण डिजिटल होने की दिशा मे सार्थक कदम है इस दिशा में बैंक प्रतिदिन प्रगति कर रहा है।ग्रामीण बैंकों में यह देश का अग्रणी बैंक है। #आर्यावर्त बैंक के अध्यक्ष अमिताभ बनर्जी इस अवसर पर कहा किबैंक अपनी 1367 शाखाओं, 7000 कुशल और प्रेरित स्टाफ सदस्यों और अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के साथ बहुत सस्ती दरों पर सर्वोत्तम उत्पाद और सेवाएं प्रदान करके सभी प्रकार की बैंकिंग सुविधाओं का प्रसार अपने पूरे क्षेत्र में कर रहा है। वर्तमान में बैंक का कुल व्यापार मिश्रण रुपये 51,000 करोड़ से अधिक है। वर्तमान में आर्यावर्त बैंक उत्तर प्रदेश के 26 जिले में कार्यरत है। आर्यावर्त बैंक जमा और ऋण योजनाओं पर बहुत अच्छी दरों की पेशकश कर रहा है।
इस अवसर पर विभिन्न शासकीय योजनाओ एवम बीमा योजनाओ के लाभार्थियों को सम्मानित अतिथियों द्वारा सराहा व सम्मनित किया गया। धन्यवाद प्रस्ताव के के सिंह ने दिया और कहा कि आर्यावर्त बैंक का लक्ष्य इस वर्ष लगभग एक लाख रोजगार अपनी ऋण योजनाओ द्वारा प्रदान करना है। समारोह में संजीव श्रीवास्तव सहायक महाप्रबंधक मनोज कक्कड़ मुख्य प्रबंधक एवम पीयूष सिंह मुख्य प्रबंधक और राघवेंद्र सिंह सचिव सहित लखनऊ उन्नाव बाराबंकी के लगभग एक हजार लाभार्थी उपस्थित थे और डिजिटल रूप से 22 जिलों के चार हज़ार लाभार्थियों ने कार्यक्रम में भाग लिया।