नई दिल्ली। रनवे पर आई एक दमकल की गाड़ी से विमान की टक्कर हो गई। इस घटना में दो दमकलकर्मियों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस ट्रक से विमान में आग लग गई और विमान कई मीटर दूर जाकर रोका जा सका। हालांकि इस घटना से #विमान में सवार यात्रियों को कोई चोट नहीं आई और विमान में लगी आग को भी समय रहते बुझा लिया गया।
एयरलाइंस ने घटना पर जताया दुख
LATAM एयरलाइंस ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए अपनी वेबसाइट पर दुख व्यक्त किया है। साथ ही इस हादसे की वजह से यात्रियों को हुई असुविधा के लिए माफी मांगी है। एयरलाइंन ने कहा कि इन यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए दूसरे विमान की व्यवस्था की गई है, जिसके लिए उन्हें कोई अतिरिक्त किराया नहीं देना पड़ेगा।
यात्रियों को हुई परेशानी
LATAM एयरलाइंस की विमान संख्या LA 2213 के हादसे के बाद कंपनी ने ये भी कहा कि इस घटना के बाबत कई फोन काल्स आने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी है।