Breaking News

पूर्वोत्तर रेलवे : रेल प्रबन्धक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई दो दिवसीय पीएनएम की बैठक

लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय सभागार में मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार की अध्यक्षता में एन.ई.रेलवे मजदूर यूनियन लखनऊ के पदाधिकारियों के साथ दो दिवसीय (23 व 24 नवम्बर 2022) पीएनएम (स्थाई वार्ता तन्त्र) की बैठक का आयोजन किया जा रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में आज बैठक के पहले दिन मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार ने पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मण्डल प्रशासन अपने कर्मचारियों एवं उनके परिवारीजनों को उनके कार्यक्षेत्र, आवासीय परिक्षेत्र तथा चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए सदैव अग्रसर रहेगा।

ण्डल में कर्मचारी कल्याण हेतु विभिन्न प्रकार के लाभकारी कार्य किये जा रहें हैं। उन्होंने #रेलवे प्रशासन की कार्य प्रणाली को सुगम एवं सहज बनाने के लिए यूनियन के प्रतिनिधियों से पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया तथा रेलवे कर्मचारी के हितो के लिए यूनियन द्वारा दिये गये सुझावों पर अमल किये जाने हेतु निर्देश दिया।

इस अवसर पर विशेष रूप से बैठक में शामिल एन.ई.रेलवे मजदूर यूनियन के जोनल महामंत्री कन्हैया लाल गुप्ता ने अपने सम्बोधन में कहा कि पीएनएम की बैठक समयानुसार आयोजित की जानी चाहिए तथा रेलवे बोर्ड द्वारा कर्मचारी कल्याण हेतु जारी आदेशों को जल्द से जल्द अनुपालन किये जाने का प्रयास किया जाये, जिससे कर्मचारियों की लम्बित पड़ी समस्याओं का निस्तारण समयबद्व तरीके से हो सके।

इसके पश्चात एन.ई.रेलवे मजदूर यूनियन लखनऊ के मण्डल अध्यक्ष एसपी सिंह एवं मंडल मंत्री अजय कुमार वर्मा ने मण्डल में संरक्षा कोटि में नियुक्ति, पदोन्नति, एमएसीपीएस, कर्मचारी आवासों में बेहतर सुविधा, वरीयता निर्धारण, एरियर भुगतान, स्थानांतरण, चिकित्सा सुविधा, कार्यक्षेत्र में महिला रेस्ट रूम एवं प्रसाधन सुविधा उपलब्ध कराने हेतु तथा रोस्टर के अनुरूप डियूटी आदि से संबधित समस्याओं के निस्तारण हेतु चर्चा की गयी।

इस दौरान, लखनऊ मण्डल यूनियन के अन्य पदाधिकारियों द्वारा कर्मचारियों के व्यक्तिगत एवं नीतिगत समस्याओं पर सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को नवीन सुझाव प्रदान किए गए। बैठक का संचालन वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी मनोज कुमार/समन्वय द्वारा किया गया। इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबंधक/(परि.) शिशिर सोमवंशी, अपर मण्डल रेल प्रबंधक/(इंफ्रा.) संजय यादव तथा समस्त शाखाधिकारी उपस्थित थे।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

26 नवम्बर को रवाना होगी श्रीराम बारात, जनकपुर जायेंगे 500 बाराती

अयोध्या। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार श्रीराम बारात में देश भर ...