Breaking News

डेंटिंग ऐप पर प्यार ढूंढना पड़ा भारी, घर से 5 हजार KM दूर पहुंची महिला, फिर….

दक्षिण अमेरिकी देश पेरू (Peru) से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. दरअसल यहां एक महिला को ऑनलाइन #डेंटिंग_ऐप (Online Dating App) पर प्यार ढूंढना भारी पड़ गया. उसकी लाश टुकड़ों में अलग-अलग जगहों से बरामद की गई है. वारदात के खुलासे के बाद इलाके में दहशत है. महिला की रिंग से उसकी पहचान हुई है, जो उसने अपनी उंगली में पहन रखी थी. महिला प्रेमी से मिलने मैक्सिको (Mexico) स्थित अपने घर से 5 हजार किलोमीटर दक्षिण अमेरिकी देश पेरू आई थी. लेकिन वहां उसको धोखा मिला और उसको अपनी जान गंवानी पड़ी.

डेली मेल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, अपने प्रेमी के हाथों जान गंवाने वाली महिला का नाम ब्लांका एरेलानो (Blanca Arellano) था. उनकी उम्र 51 साल थी. ब्लांका को पेरू में रहने वाले 37 साल के जुआन से #प्यार हो गया था. उससे मिलने के लिए ब्लांका मैक्सिको से पेरू आई थीं. लेकिन पेरू में बॉयफ्रेंड ने उनका बुरा हश्र किया.

बता दें कि ब्लांका के पेरू आने के बाद उनकी बातचीत उनकी भतीजी कारला से जारी थी. लेकिन फिर फोन पर बातचीत बंद हो गई और जब परिवार वालों को कई दिनों तक ब्लांका की खोज-खबर नहीं मिली तो उन्होंने पेरू सरकार से मदद की मांग की.

आरोपी #जुआन से संपर्क करने पर उसने कारला को बताया कि ब्लांका को पेरू में अच्छा नहीं लग रहा था. वह यहां ऊब गई थी. इसलिए उन्होंने वापस मैक्सिको जाने का फैसला किया. हालांकि, ये सच नहीं था. पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि जुआन ने ही कथित रूप से ब्लांका को मौत के घाट उतारा और बाद में उसके शव के टुकड़े करके अलग-अलग जगहों पर फेंक दिए.

पेरू पुलिस ने अलग-अलग जगहों से शव के टुकड़े बरामद किए और बाद में एक कटी हुई उंगली मिली. उसमें एक रिंग भी थी जोकि ब्लांका की थी. इसके बाद ब्लांका हत्याकांड की कड़ियां जुड़ती गईं और फिर पुलिस ने ब्लांका की हत्या के आरोपी जुआन को गिरफ्तार कर लिया.

About News Room lko

Check Also

सीओपी29: भारत का जलवायु परिवर्तन के खिलाफ सामूहिक लड़ाई लड़ने का आह्वान

बाकू। पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन और विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने मंगलवार को अज़रबैजान ...