Breaking News

अन्तर्राष्ट्रीय कम्प्यूटर ओलम्पियाड ‘कोफास-2022’ के दूसरा दिन प्रतिभागी छात्रों ने किया कलात्मक क्षमता व कम्प्यूटर कौशल का प्रदर्शन

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय कम्प्यूटर ओलम्पियाड ‘कोफास-2022’ के दूसरे दिन आज नेपाल, थाईलैण्ड व देश के विभिन्न प्रान्तों से बाल वैज्ञानिकों ने विभिन्न रोचक व ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताओं में न सिर्फ अपने ज्ञान-विज्ञान का लोहा मनवाया अपितु एक-दूसरे के साथ अपने विचारों को भी साझा करते हुए विभिन्न देशों की संस्कृति व सभ्यता से भी रूबरू हुए।

इस अन्तर्राष्ट्रीय कम्प्यूटर #ओलम्पियाड के दूसरे दिन आज देश-विदेश के प्रतिभागी छात्रों ने कोलेसियम (ड्रामा), क्रिएटर्स (फ्लायर डिजाइनिंग), रेन्डीशन (पेपर प्रजेन्टेशन), फूटेज (फिल्म/प्रजेन्टेशन) आदि प्रतियोगिताओं में अभूतपूर्व कलात्मक क्षमता व कम्प्यूटर कौशल का प्रदर्शन कर दर्शकों के साथ ही साथ निर्णायकों को भी आश्चर्यचकित कर दिया।

क्रिएटर्स (फ्लायर डिजाइनिंग) भी आज के प्रमुख आकर्षणों में एक थी, जिसका विषय था ‘फ्यूचरिस्टिक मशीन्स – अहेड ऑफ टाइम’, जिसमें प्रतिभागी छात्रों ने एक से बढ़कर फ्लायर डिजाइन किये एवं सुन्दर स्लोगन देकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। द फूटेज प्रतियोगिता के अन्तर्गत छात्रों ने ‘सस्टेनबल डेवलपमेन्ट गोल इन योर लोकेलिटी’ विषय पर वृत्तचित्र तैयार किये और सामाजिक परिदृश्य पर उसके प्रभाव का आकलन प्रस्तुत किया।

इसी प्रकार, रेन्डीशन (पेपर प्रजेन्टेशन) प्रतियोगिता में छात्रों ने ‘पुट योर बेस्ट फुट फारवर्ड’ विषय पर मल्टीमीडिया प्रजेन्टेशन बनाकर अपनी गहरी सोच का प्रदर्शन किया तो वहीं दूसरी ओर कॉन्फैबुलर (डिबेट) प्रतियोगिता के प्रारम्भिक राउण्ड में अपने ज्ञान-विज्ञान का जोरदार प्रदर्शन किया। इसके अलावा, सायंकालीन सत्र में यूफोरिया (साँस्कृतिक कार्यक्रम) का भव्य आयोजन सीएमएस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ, जिसमें देश-विदेश की प्रतिभागी टीमों ने अपने-अपने देश के लोकनृत्यों व लोकगीतों की इन्द्रधनुषी छटा का प्रदर्शन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

About Samar Saleel

Check Also

गंगा-गोमती एक्सप्रेस समेत 18 ट्रेनों में बढ़ेंगे जनरल कोच, पढ़ें रूट चार्ट और सब कुछ

लखनऊ। यूपी के प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ को लेकर उत्तर रेलवे प्रशासन ने 18 ...