डलमऊ/रायबरेली। ताइक्वांडो जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजनक्लब द्वारा आयोजित जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को भागीरथी पैलेस डलमऊ में आयोजित की गई, जिसमें पूरे जिले से लगभग ढाई सौ खिलाड़ी ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित उपजिलाधिकारी डलमऊ विजय कुमार ने कहा इस प्रकार की प्रतियोगिता अनुशासन और एकता का प्रतीक होती है। और युवाओं का मानसिक और शारीरिक विकास होने के साथ-साथ युवाओं की प्रतिभा निखरती है और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंच कर अपने क्षेत्र और समाज का नाम रोशन करते हैं। इसी क्रम में कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित नगर पंचायत अध्यक्ष बृजेश दत्त गौड़ ने कहा खेल प्रतिभाओं के माध्यम से हमारे समाज के युवा अपने जीवन के विकास के उच्च शिखर तक पहुंचते हैं जिसके जरिए अपने क्षेत्र प्रदेश और देश का नाम रोशन करते हैं।
जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में 190 अंक के साथ एम सी एफ, मार्शल आर्ट क्लब प्रथम स्थान पर 57 अंक के साथ लालगंज मार्शल आर्ट की टीम द्वितीय स्थान पर तथा आर्यन मार्शल आर्ट क्लब टिकरा 41 अंक के साथ तृतीय पोजीशन पर रही। भागीरथी पैलेस में संपन्न हुई एक दिवसीय जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जनपद की दस टीमों के 270 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ डलमऊ के उप जिलाधिकारी विजय कुमार ने किया। प्रतियोगिता डलमऊ मार्शल आर्ट क्लब के द्वारा कराई गई। प्रतियोगिता में अभिनव कुमार पाण्डेय, पुष्पेंद्र कुमार, प्रशांत शुक्ला, मोहम्मद इरफान, पूनम यादव, सुनील कुमार, नेहा कुमारी, संतलाल, चंदर वर्मा, डिम्पी तिवारी, अक्षय वर्मा, अखंड दीप सोनकर, सत्यम सिंह, प्रांजल दीक्षित, आयुष ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
इस प्रतियोगिता में सब जूनियर,केडिट, जूनियर तथा सीनियर बालक एवं बालिका के विभिन्न भार वर्गो सम्पन्न हुई।सब जूनियर बालक वर्ग में उज्जवल कुशवाहा, अरुण यादव, कुलदीप ,शिवांशु यादव, कार्तिक ओझा, विनायक सोनी, दीपक , सुयश शुक्ला, शौर्य, जितेंद्र, अंकित कुमार ,पीयूष पाठक, उत्कर्ष राय ने गोल्ड मेडल विनायक ओझा, ओम गुप्ता, वैभव सिंह, वैभव राज, अब्दुल्ला आलवेज, प्रवेश पटेल, सिद्धार्थ, अभिमन्यु ,रोहित मीणा ने सिल्वर मेडल प्रियांशु, अंकित सरकार, राजवर्धन सिंह ,विनायक, स्वास्तिक गुप्ता, पवन प्रकाश, अरनव विश्वकर्मा, तनिष्क राज, रजत सिंह, आनंद मौर्य, अक्षत कुशवाहा, उत्कर्ष कुशवाहा, सार्थक, विनीत यादव ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया।
बालिका वर्ग में आयुषी यादव, अंशिका, प्रतिज्ञा, सेजल यादव, कोमल रावत, हनी चौधरी, खुशी, अक्षया यादव, जानवी यादव, अन्विता शर्मा, अदिती ज्योति ,दिव्या कुमारी ने गोल्ड मेडल श्रद्धा सैनी, आस्था सैनी, वंशिका ,आर्या यादव, नित्या सिंह, जानवी सिंह, मैत्री शर्मा ने सिल्वर मेडल दीपका जोरवाल, प्रियांशी शाक्य, कनिष्का भरद्वाज, रिया मौर्य, प्रेक्षा मीना, रिया यादव, सुधा वर्मा, कृष्णा मीणा, स्वस्तिका वर्मा, अग्रिमा यादव ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया।
जूनियर बालक वर्ग में हसनैन, सुजल गुप्ता, सुमित कौशल, अभय कुमार, अमन मौर्या ने गोल्ड मेडल शिवम यादव, मोहम्मद सिरताज, नुसरत अली, लकी वर्मा ने सिल्वर मेडल सर्वेश शुक्ला, अभिषेक सोनकर, आर्यन दिक्षित, अंकित सिंह, शिवम तिवारी ने ब्रांच मेडल प्राप्त किया । वहीं बालिका वर्ग में निहारिका भरद्वाज, प्राची मिश्रा, हिमांशी शुक्ला, एकता शर्मा ने गोल्ड मेडल वंशिका सिंह, ऐमन ने सिल्वर मैडल अंशिका यादव ने ब्रांच मेडल प्राप्त किया।
कैडेट बालक वर्ग में अमान मंसूरी, लक्ष्य चंदेल, अधिराज सिंह, अमन यादव, आस्तिक, दिवा यादव, शिवेंद्र गुप्ता ने गोल्ड मेडल अनिकेत कुमार, सार्थक वैष्णव, आयुष, शिवांश गुप्ता, अहरार खान ने सिल्वर मेडल आदित्य बाजपेई, मयंक कुमार ने ब्रांच मेडल प्राप्त किया।
बालिका वर्ग में अंजली शर्मा, निमिषा यादव, सोनिया, कनिका प्रजापति भूमि शर्मा, शांभवी सिंह, दीक्षा ने गोल्ड मेडल मुस्कान, सोनाली, अनन्या वर्मा, सती प्रिया, सुकन्या राय, पल्लवी कुमारी, हिमांशी मीना, हर्षिका श्रीवास्तव ने सिल्वर मेडल अक्षिता शुक्ला, पूर्णिमा पटेल, काव्या नामदेव, अंजलि विश्वकर्मा, जानवी बोनी, सोनाली सिंह, सुनिधि सिंह ने ब्रांच मेडल प्राप्त किया।
सीनियर बालक वर्ग में विपिन, विजय यादव, शादाब, रविंद्र कुमार ने गोल्ड मेडल सुशील कुमार, शुभम, निलेश पाठक ने सिल्वर मेडल मोहम्मद तसलीम, प्रदीप कुमार ने ब्रोंज मेडल प्राप्त किया। सीनियर बालिका वर्ग में अनुराधा रावत, लक्ष्मी, आफरीन, कल्पना कुशवाहा ने गोल्ड मेडल ममता ,मुस्कान भारती, आरती ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया।
डलमऊ ताइक्वांडो क्लब के कोच महताब आलम द्वारा कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों को माला पहनाकर और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी लालचंद सरोज, रामगोपाल वैश्य, रानी लक्ष्मीबाई अवार्ड से सम्मानित राष्ट्रीय खिलाड़ी डिंपी तिवारी, शिव बहादुर सिंह, घनश्याम जायसवाल, रानू शर्मा आदि के साथ अन्य लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा