रायबरेली। पुलिस लाइंस के मैदान में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ मंगलवार को हुआ। इस जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुवात गुब्बारे उड़ाकर मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव ने की। पहले दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही टीम खेल का आयोजन किया गया।
इसे भी पढ़े –प्रांतीय फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन तीन मैच हुये सम्पन्न, पहला मैच में रायल क्लब कानपुर ने दर्ज की जीत
मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव ने कहा कि सीमित संसाधनों के बीच में भी बच्चे अपनी प्रतिभा को दिखा रहे हैं। बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम वास्तव में कॉन्वेंट स्कूलों के बच्चों को टक्कर देने वाला था। उन्होंने कहा कि परिषदीय विद्यालयों के बच्चों में भी प्रतिभा छिपी हुई है, बस उन्हें दिखाने का मौका मिलना चाहिए। खेलकूद प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों का जहां विकास होता है तो वही उनके अंदर की प्रतिभा को निखरने का मौका मिला था।
बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह और डीआईओएस ओंकार राणा ने कहा कि यहाँ से जीतने वाले बच्चे ही आगे चलकर प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेते हैं। उन्होंने जीत-हार की भावना से नहीं बल्कि खेल के प्रति समर्पण के माध्यम से प्रतियोगिता में खेलने की अपील की।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में सरस्वती वंदना राही ब्लॉक के पीएस जमुनिहा, स्वागत गीत उच्च प्राथमिक विद्यालय शंकरगंज, बछरावां ब्लॉक के राजापुर, लालगंज ब्लॉक के मीठापुर बढ़या और योगा गीत पर नृत्य प्राथमिक विद्यालय रालपुर के बच्चों ने प्रस्तुत किया। मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव ने विगत वर्ष की विजेता खिलाड़ी तमन्ना को मशाल देकर खेलों का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का संचालन नीरज कुमार, अभिषेक द्विवेदी और मुन्ना लाल साहू ने किया। इस मौके पर बीईओ मुख्यालय वीरेंद्र कनौजिया, सुरेंद्र मौर्य, राम मिलन यादव, सुधा, गौतम प्रकाश, वरुण मिश्रा, कुलदीप, रत्नामणि मिश्रा, गौरव, केके त्रिपाठी, अरविंद सिंह, शिक्षक संघ से समर बहादुर सिंह, राघवेंद्र यादव, बीरेंद्र सिंह, मधुकर सिंह, दिनेश सिंह, मुकेश द्विवेदी, सरिता नागेंद्र, रेनू शुक्ला, स्काउट मास्टर शिवचरण सिंह, प्रतिमा सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।
पहले दिन का यह रहा परिणाम
पहले दिन परिषदीय विद्यालयों की खेलकूद प्रतियोगिता में टीम इवेंट का आयोजन किया गया। अंताक्षरी में हरचंदपुर प्रथम, लालगंज दूसरे, लोकगीत व लोकनृत्य में बछरावां प्रथम, डलमऊ द्वितीय, व्यायाम विशेष प्रदर्शन में बछरावां प्रथम, जगतपुर द्वितीय, वॉलीबॉल बालक वर्ग में ऊंचाहार प्रथम, सरेनी द्वितीय, बालिका वर्ग में अमावां प्रथम और ऊंचाहार द्वितीय, बैडमिंटन में बालक एकल में मोहित प्रथम, अर्श खान रनर, डबल में हरचंदपुर के हर्ष और लक्ष्य प्रथम और नगर क्षेत्र के अर्श खान और अरमान खान रनर रहे। बालिका वर्ग में एकल में नगर क्षेत्र की सहिस्था प्रथम, हरचंदपुर की सौम्या दूसरे स्थान पर रही।
इसे भी पढ़े –भागवत कथा सुनने से लोगों के जीवन में संस्कार के साथ साथ अच्छे विचारों का होता है उदय- स्वात्मानंद
डबल में नगर क्षेत्र में सहिस्था और उमा हबीब प्रथम, हरचंदपुर की आइशा और अंकिता रनर रही। योगासन में बालक में सरेनी विजेता और सतांव रनर, बालिका वर्ग में सरेनी विजेता, राही रनर रहा। कबड्डी बालिका में लालगंज विजेता और अमावां रनर रहा। कुश्ती बालिका और बालक में 25 किलो में आभा, सहवान प्रथम और शोभा, अमन दूसरे, 25 से 30 किलो में अंकिता, अनुराग प्रथम और अंजली, ज्ञानशू दूसरे, 30 से 35 किलो में पायल सॉफियान प्रथम, नेहा, अंकित दूसरे, 35 से 40 किलो में शिवानी, कृष्णा प्रथम और नंदिनी, अभिषेक दूसरे, 40 से 45 किलो में शिवम, सेनू प्रथम और ईशा, कौशल दूसरे, 45 से अधिक किलो वर्ग में साजन, प्रिया प्रथम और अंकित, अंजली दूसरे स्थान पर रही। राष्ट्रीय एकांकी में लालगंज प्रथम, बछरावां दूसरे स्थान पर रहा।
रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा