Breaking News

8000 रुपये से कम है विवो के इस एंट्री-लेवल फोन की कीमत, भारत में…

भारत में जल्द ही वीवो का किफायती #स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है। इसकी कीमत 8000 रुपये से कम हो सकती है। कंपनी ने हाल ही में इसे इंडोनेशिया में लॉन्च किया है। इसका नाम वीवो वाई 02 है जो जबरदस्त फीचर्स और डिजाइन के साथ है।

Vivo Y02 Launch Date in India 

एक प्रसिद्ध टिपस्टर ने दावा किया है कि वीवो का वाई02 अगले हफ्ते तक भारत में लॉन्च होगा। टिपस्टर पारस गुगलानी के मुताबिक Vivo अपना एंट्री-लेवल फोन Vivo Y02 को जल्द भारत में लॉन्च करेगा।

Vivo Y02 Price and Availability in India

बताया जा रहा है कि इस फोन में 3GB + 32GB स्टोरेज मिलेगा। इसके दो कलर ऑप्शन्स ऑर्किड ब्लू और कॉस्मिक ग्रे उपलब्ध होंगे। फोन की कीमत पर गौर करें तो इसे 8000 से कम (Vivo upcoming Smartphone under 8000) में पेश किया जा सकता है। इंडोनेशिया में ये फोन IDR 1,499,000 (लगभग 7,800 रुपये) में पेश किया गया है।

टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों पर यहाँ बम्पर भर्ती जल्द करे आवेदन, लास्ट डेट 26 दिसंबर

Vivo Y02 Specifcations

वीवो Y02 को भारत से पहले इंडोनेशियन मार्केट में पेश किया जा चुका है, जिसके चलते फोन के स्पेसिफिकेशन्स हमारे सामने हैं। बात करें डिस्प्ले कि तो इसमें 6.5-इंच IPS LCD डिस्प्ले होगा, जिसमें सामने की तरफ वॉटरड्राप नॉच भी मिलेगा। इस फोन की स्क्रीन 720 x 1600 पिक्सल, आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और HD+ रिजॉल्यूशन के साथ होगी।

Vivo Y02 Features

भारत में हेलियो P22 चिप #प्रोसेसर पर काम करने वाला ये फोन Android 12 Go एडीशन पर चलेगा। इसमें 4जी डुअल-बैंड वाई-फाई का सपोर्ट मिलेगा। बात करें अन्य फीचर्स की तो इसमें 3.5 एमएम ऑडियो जैक, जीपीएस और ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट मिलेगा। इसका साइज 163.99 x 75.63 x 8.49mm होगा। वजन की बात करें तो लगभग 186 ग्राम होगा। इसमें 32GB का स्टोरेज होगा, जिसमें स्टोरेज बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी स्लॉट भी दिया जाएगा।

Vivo Y02 Camera 

वीवो Y02 स्मार्टफोन में सिंगल रियर कैमरा मिलेगा जो 8MP सेंसर के साथ होगा। साथ में LED फ्लैश लाइट होगी। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर होगा।

About News Room lko

Check Also

रिकॉर्ड तेजी के बाद चांदी की कीमतें फिसलकर तीन हफ्ते के निचले स्तर पर, सोना 100 रुपये टूटा

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, स्टॉकिस्टों और खुदरा विक्रेताओं की भारी बिकवाली के कारण ...