Breaking News

उत्तर रेलवे: लखनऊ मंडल के छोटे स्टेशनो पर यात्री सुविधाओं सहित अन्य व्यवस्थाओ का होगा उच्चीकरण

• खोरधा रोड मॉडल पर किया जायेगा अपग्रेडेशन कार्य

लखनऊ। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल द्वारा अपने सम्मानित रेल यात्रियों के लाभार्थ यात्री सुविधाओं सहित अन्य व्यवस्थाओं का उच्चीकरण (upgradation) करते हुए मंडल के छोटे स्टेशनो पर भी खोरधा रोड मॉडल की भांति इस कार्य हेतु 15 स्टेशनो को चयनित किया गया है, जोकि क्रमशः जौनपुर जं०, प्रतापगढ़, रायबरेली, शाहगंज, सुल्तानपुर, भदोही, जौनपुर सिटी, बाराबंकी, उन्नाव, प्रयाग, फाफामऊ, कानपुर ब्रिज, मानकनगर, मल्हौर एवं उतरेठिया है।

इन चयनित स्टेशनो पर स्टेशन के फसाड, कोनकोर्स, सर्कुलेटिंग एरिया, फुटओवर ब्रिज, लिफ्ट व एस्केलेटर को आवश्यकतानुसार लगवाने एवं अन्य यात्री सुविधाओं इत्यादि का #अपग्रेडेशन करने की प्रक्रिया को अमल में लाये जाने की योजना बनाई गई है जिस पर अनुमानित व्यय रू 10 करोड़ (प्रति स्टेशन) आने की संभावना है, इस संबंध में प्रस्ताव मंडल की गति शक्ति यूनिट द्वारा रेलवे बोर्ड को भेजा जायेगा।

ग़रीबी से मजबूर होकर आत्म हत्या करने जा रहे ब्राह्मण परिवार के साथ खड़ा हुआ सवर्ण महासंघ फ़ाउंडेशन

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उत्तर रेलवे रेखा शर्मा ने बताया कि इस प्रक्रिया के तहत प्रत्येक स्टेशन पर आवश्यक कार्य को चिन्हित करते हुए सम्पूर्ण कार्य का आंकलन करते हुए एक प्रारूप तैयार किया जायेगा एवं इस प्रस्ताव को रेलवे बोर्ड नई दिल्ली स्वीकृति हेतु भेजा जायेगा एवं स्वीकृति के उपरांत क्रमबद्ध प्रारूप में उपरोक्त चयनित स्टेशनो पर निर्धारित कार्यो को पूरा कर इस योजना को अमल में लाया जायेगा।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

लापता कांग्रेस विधायक भाजपा के 150 गुंडों ने बेरहमी से किया …10-15 किमी…

About Samar Saleel

Check Also

इकाना स्टेडियम प्रशासन ने दिखाई घोर लापरवाही, लगा पांच लाख का जुर्माना

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मशहूर गायक व अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने भले ही लखनऊवालों का ...