लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल द्वारा ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में निरंतर प्रशंसनीय कार्य किया जा रहा है। “ऊर्जा संरक्षण दिवस” के अवसर पर आज उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण (यूपीनेडा) द्वारा आयोजित समारोह में ‘उत्तर प्रदेश राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार’ वर्ष 2021-22 के लिए ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हेतु जोनल रेलवे संवर्ग में पूर्वाेत्तर रेलवे को सर्वोच्च स्थान प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर धनन्जय कुमार मिश्रा ने प्रथम पुरस्कार स्वरूप स्मृति-चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया।
इस विशिष्ट उपलब्धि पर मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्युत विभाग के वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर (सा.) धनन्जय मिश्रा तथा उनकी टीम को हार्दिक बधाई देते हुए उनका हौसला बढ़ाया तथा लखनऊ मण्डल द्वारा ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में किए गए विशेष प्रयासों की सराहना की। पूर्वोत्तर रेलवे में ऊर्जा संरक्षण की दिशा में दिन प्रतिदिन किये गये कार्यो एवं ऊर्जादक्ष विद्युत उपकरण (उपस्कर), सौर ऊर्जा एवं ऊर्जा संरक्षण अभियान के लिए कर्मचारी सार्थक प्रयासों के माध्यम से अपनी इस उपलब्धि को भविष्य में भी बनाए रखने को प्रतिबद्ध हैं।
पूर्वाेत्तर रेलवे के लखनऊ, वाराणसी एवं इज्जतनगर मंडल के साथ ही यांत्रिक कारखाना गोरखपुर में पुरानी अधिक उर्जा खपत वाली पारंपरिक फिटिंग का शत प्रतिशत बदलाव उर्जा दक्ष एलईडी लाइटो तथा बीएलडीसी पंखो से किया गया है, साथ ही पुरानी अधिक उर्जा खपत वाले एयर कंडीशनर का बदलाव 5 स्टार रेटिंग इनर्जी इफिशियन्ट इनवर्टर मेक एयर कंडीशनर से किया गया है।
ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में पूर्वाेत्तर रेलवे के अंतगर्त स्थापित कुल 2919 KWP क्षमता के रूफटॉप सोलर प्लान्ट से वर्ष मे 32.88 लाख युनिट उर्जा जनित हुई, जिससे 1.12 करोड रू के रेल राजस्व की बचत हुई है। इस दौरान पूर्वाेत्तर रेलवे द्वारा 699.27 ट्रैक किलोमीटर रेलवे लाइन का विद्युतीकरण किया गया। जिसके फलस्वरुप डीजल चालित लोको के स्थान पर विद्युत चालित लोको का परिचालन कर वित्तीय वर्ष में 67725 किलोलीटर डीजल की बचत हुई। जिसके फलस्वरुप 1599.37 करोड़ रूपये का रेल राजस्व की बचत हुई है।
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल कार्यालय में 44वीं पेंशन अदालत का आयोजन 15 दिसम्बर को
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार के अध्यक्षता में मण्डल कार्यालय के बहुउद्देशीय हॉल में 15 दिसम्बर 2022 को पूर्वाह्न 11ः30 बजे 44वीं पेंशन अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सेवानिवृत्त कर्मचारियों एवं उनके आश्रितों के पेंशन संबंधित परिवादों का निस्तारण किया जाएगा। उपरोक्त पेंशन अदालत में मुख्यालय एवं मण्डल के शाखा अधिकारी, पब्लिक सेक्टर, बैंक अधिकारी, लेखा निदेशक (डाक) भी आमंत्रित है।
रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी