Breaking News

एंडरसन ने तोड़ा कुंबले का रिकॉर्ड

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने शुक्रवार को भारत के खिलाफ लॉर्ड्से टेस्ट मैच में अजिंक्य रहाणे का विकेट लेते हुए खास मुकाम हासिल किया। एंडरसन ने पूर्व भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले के ‍खास रिकॉर्ड को ध्वस्त किया।

एंडरसन का यह टेस्ट

एंडरसन का यह टेस्ट क्रिकेट में घरेलू मैदानों पर 351वां विकेट था। वे इसी के साथ घरेलू टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में कुंबले को पीछे छोड़कर दूसरे क्रम पर पहुंच गए। कुंबले ने 63 घरेलू टेस्ट मैचों में 24.80 की औसत से 350 विकेट हासिल किए थे। इस मामले में श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन पहले क्रम पर हैं। उन्होंने अपने घर में सबसे ज्यादा 493 विकेट लिए हैं। मुरलीधरन के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा (800 विकेट) दर्ज है।

36 वर्षीय जेम्स ने मई 2003 में लॉर्ड्स् पर जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। यह उनका घरेलू धरती पर 80वां टेस्ट मैच है और वे इनमें 351 विकेट ले चुके हैं। लॉर्ड्स टेस्ट से पहले उनके नाम घरेलू मैदानों पर 348 विकेट दर्ज थे। उन्होंने मुरली विजय को आउट किया। इसके बाद उन्होंने केएल राहुल को जॉनी बेयरस्टो के हाथों झिलवाते हुए घरेलू मैदानों पर टेस्ट मैचों में 350वां शिकार किया। वे इसी के साथ कुंबले की बराबरी पर पहुंचे थे। जेम्स घर के बाहर 60 टेस्ट मैचों में 196 विकेट अपने नाम कर चुके हैं, इनमें तटस्थ स्थलों पर खेले गए मैच शामिल है।

 

About Samar Saleel

Check Also

ओलंपिक 2028 में पोमोना बनेगा क्रिकेट का मंच: जानिए यह शहर कहां है और कैसा रहता है वहां का मौसम

लॉस एंजिलिस में 2028 ओलंपिक की मेजबानी करेगा। ओलंपिक में 128 साल बाद क्रिकेट की वापसी ...