Breaking News

कर्नल घोषाल ने अपनी पुस्तक “अंटिल द लास्ट ब्रेथ : सॉफ्ट सेंटीमेंट्स ऑफ़ स्टीलेड सोल्जर” पर की चर्चा

लखनऊ लिटरेचर फेस्टिवल मेटाफर के आज दोपहर ढाई बजे के सत्र में भारतीय सेना में सैंतीस वर्ष व्यतीत किये कर्नल ज्योतिर्मेय घोषाल ने अपनी पुस्तक “अंटिल द लास्ट ब्रेथ : सॉफ्ट सेंटीमेंट्स ऑफ़ स्टीलेड सोल्जर” पर चर्चा की।

हर एक कृति और लेखक की अपनी खूबी, इस दृष्टिकोण से “मानक” का निर्धारण करना काफी कठिन- प्रो रवींद्र प्रताप सिंह

डॉ राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय की शिक्षिका डॉ अलका सिंह ने श्रोताओं की भीड़ के समक्ष कर्नल कवि के लिये प्रश्न रखे। जिनके उत्तर में कवि ज्योतिर्मय घोषाल ने अपनी पुस्तक के विभिन्न पहलुओं को छूते हुए लड़ाई के मैदान से लेकर जीवन के अन्य पहलुओं पर सिरजे अपने काव्य पर चर्चा किया।

उन्होंने युद्ध विषयक अपनी कविताओं में कभी प्रेम की चर्चा की तो कभी राष्ट्रवाद और जंग के हौसलों की,कभी कल्पना चावला जैसे विशिष्ट व्यक्तित्व की तो कभी परिस्थिति के साथ अपने संवादों की।

कर्नल घोषाल एवं डॉ अलका सिंह ने पुस्तक “अंटिल द लास्ट ब्रेथ : सॉफ्ट सेंटीमेंट्स ऑफ़ स्टीलेड सोल्जर” से कई महत्वपूर्ण कविताओं का पथ किया, जिसे देश विदेश से आये श्रोताओं से भूरि भूरि प्रशंशा मिलती रही।

About Samar Saleel

Check Also

लैंसडौन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज में दो हाथियों के बीच हुआ खूनी संघर्ष, एक की मौत

कोटद्वार। उत्तराखंड में लैंसडौन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज के अंतर्गत पनियाली बीट के आरक्षित ...