मुंबई। शेयर बाजार में Business व्यापार के क्षेत्र में शुक्रवार के दिन भर हाहाकार मच रहा। दिन के अंत में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 840 अंकों की कमजोरी के साथ 35066 के स्तर पर बंद हुआ है वहीं निफ्टी 256 अंक गिरकर 10760 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।
बात करें तो Business में
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो Business में एफएमसीजी और आईटी को छोड़ सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।
- सबसे ज्यादा बिकवाली रियल्टी शेयर्स में देखने को मिल रही है।
- बैंक (1.56 फीसद), ऑटो (0.76 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (1.61 फीसद)।
- मेटल (1.07 फीसद), फार्मा (0.82 फीसद) और रियल्टी (2.15 फीसद) की गिरावट देखने को मिल रही है।
- निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 10 हरे निशान में और 40 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।
- सबसे ज्यादा तेजी आइटीसी, एचसीएलटेक, टीसीएस, बजाज ऑटो और इंफोसिस के शेयर्स में है।
- वहीं, गिरावट इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस, बजाज फाइनेंस, अदानीपोर्ट्स, येस बैंक और एसबीआईएन के शेयर्स में है।
- शुक्रवार के कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में गिरावट देखने को मिल रही है।
- डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये 16 पैसे कमजोर होकर 64.18 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
- गुरुवार के कारोबार में भारतीय रुपया 44 पैसे कमजोर होकर 64.02 के स्तर पर बंद हुआ ता।
- यह दो हफ्तों का निम्नतम स्तर था।