Breaking News

औरैया: अछल्दा स्टेशन और बहिन के साथ घर जा रही लड़की की ट्रेन से कट कर मौत

• कुछ देर बाद एक रिश्तेदार युवक ने भी ट्रेन के आगे कूदकर जान दी।

औरैया में अछल्दा रेलवे स्टेशन पर किशोरी ट्रैक पार करते समय मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस की चपेट में आ गई। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के करीब एक घंटे बाद किशोरी का एक रिश्तेदार युवक स्टेशन पर आया और मालगाड़ी के सामने कूदकर जान दे दी। लोग उनके प्रेम-प्रसंग की चर्चा कर रहे हैं, लेकिन परिजन इससे इंकार कर रहे हैं। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है।

महिला के साथ 50 हजार की टप्पेबाजी

आगरा निवासी 17 वर्षीय किशोरी सत्यवती अपनी बहन गांव सती का पुरवा वंशी निवासी मीना देवी के यहां बीते सात महीने से रह रही थी। शनिवार को कानपुर से इटावा वाली मेमो से जाने के लिए सत्यवती अपनी बहन मीना के साथ निकली थी। बताते है कि सत्यवती टिकट लेकर आ रही थी, इसी बीच डाउन लाइन पर मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस की चपेट में आ गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह देख स्टेशन पर हड़कम्प मच गया।

बिधूना: टायर फटने से अनियंत्रित हुई कार खंदी पार कर पेड़ से टकराकर खड्ड में गिरी, चालक समेत दो लोग हुए मामूली चोटें आयीं

सूचना पर जीआरपी आ गई। ट्रेन भी खड़ी हो गई। शव ट्रैक से हटाकर ट्रेन को रवाना किया गया। घटना के एक घंटे बाद किशोरी के गांव का रिश्तेदार युवक 19 वर्षीय मनीष पुत्र ब्रन्दावन ने मालगाड़ी के सामने कूदकर जान दे दी। मनीष के पिता ने बताया कि मनीष आठ बजे घर से निकला था। यहां कैसे आया पता नहीं। कुछ ग्रामीण दबी जुबान में दोनों के प्रेम प्रसंग की बात कह रहे हैं। किशोरी को परिजन आगरा उसके गांव छोड़ने जा रहे थे, इसी बीच उसके जान देने की बात कही जा रही है, लेकिन परिजन इसे हादसा कह रहे हैं। पुलिस जांच कर रही है।

बिधूना: सड़क हादसे में रिटायर्ड शिक्षक की मौत, विक्की से जा रहे थे निजी स्कूल

रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन

About Samar Saleel

Check Also

लोकसभा चुनाव में गईं बरेली रीजन की 362 रोडवेज बसें, भटक रहे यात्री

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए बरेली रीजन की 200 और रोडवेज बसें बृहस्पतिवार ...