• बड़ी बेटी ने बताया कि पापा ने मम्मी का गला पकड़ कर घसीटते हुए कमरे से ले गए और छत से फेंक दिया
औरैया। मंगलवार को अयाना औरैया निवासी प्रीति की उनके पति ने छत से फेंककर हत्या कर दी थी। आज शव गांव आया तो कोहराम मच गया। परिजनों का आरोप है कि बेटियां पैदा होने से नाखुश पति ने पत्नी को तीसरे मंजिल से फेंक दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव को अयाना ले आए। भतीजे ने अतिंम संस्कार किया। मृतका के भाई ने पति समेत चार के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है।
बसेहर थाना क्षेत्र के रम्पुरा लौहरई निवासी राजीव कुमार इटावा के घटिया अजमत अली में किराए पर कमरा लेकर रहता था। सोमवार रात को अतिरिक्त दहेज और बेटियां पैदा होने की वजह से हुए झगड़े में पत्नी प्रीति (30) के साथ मारपीट कर तीसरी मंजिल से नीचें फेंक दिया। प्रीति की मौत की जानकारी पर पहुंचे मायके पक्ष के लोग पोस्टमार्टम के बाद शव अयाना ले आए। शव के गांव आते ही कोहराम मच गया। मां श्रीदेवी व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बुधवार सुबह भतीजे प्रशांत ने बीझलपुर स्थित यमुना नदी किनारे शव का अंतिम संस्कार किया।
इसके बाद मृतका के भाई हरिश्चंद्र दिवाकर ने इटावा पहुंच पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसने बहन की शादी राजीव के साथ 26 जून 2012 को की थी। शादी के बाद से ही बहनोई, सास जनश्री, ससुर नेम सिंह व देवर विपिन अतिरिक्त दहेज को लेकर बहन को प्रताडित करते थे। परिजनों के कहने पर राजीव ने एक बार पहले भी प्रीति को सीढ़ियों से नीचे फेंक दिया था। समझौते के बाद आरोपी पत्नी को साथ रखने को तैयार हो गए। जिस पर उसने पुलिस कार्रवाई नहीं की।
इसके बाद दो बेटी फेयरी (8) व आर्या ढाई साल हुईं। बेटा न होने से नाराज परिजन आए दिन उसे प्रताड़ित कर दो लाख अतिरिक्त दहेज की मांग करते थे। सोमवार रात को आरोपी ससुरालीजनों ने प्रीति के साथ मारपीट की, उसका गला दबाया। इसके बाद उसे तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया। फेयरी को हत्या करते देख आरोपियों ने उसे भी जान से मारने की धमकी दी। अस्पताल पहुंचने पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन