Breaking News

Wushu में भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

एशियाई खेलों के इतिहास में भारत के Wushu वुशु खिलाड़ियों को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही भारत के चारों वुशु खिलाड़ियों नाओरेम रोशिबिना देवी, संतोष कुमार, सूर्य भानु प्रताप सिंह और नरेंदर ग्रेवाल को सेमीफाइनल मुकाबलों में हार का सामना कर ब्रॉन्ज से संतोष करना पड़ा।

इसके पहले Wushu में दो मेडल…

वुशु में इससे पहले भारत ने 2006, 2010 और 2014 के एशियाई खेलों में हिस्सा लिया था। लेकिन इस बार भारत ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया है। इंचियोन के 2014 खेलों में भारत ने दो ब्रॉन्ज मेडल जीते थे जिसमें ग्रेवाल का 60 किग्रा स्पर्धा का पदक भी शामिल था। भारत ने 2006 खेलों में एक कांस्य जबकि 2010 खेलों में एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल जीता था

प्रधानमंत्री ने की तारीफ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एशियाई खेलों में आज भारतीय वुशु खिलाड़ियों के प्रदर्शन की तारीफ की जिन्होंने चार पदक जीते। उन्होंने कहा कि सूर्य भानुप्रताप सिंह का कांस्य पदक हर भारतीय के लिए गर्व की बात है।

सिलसिलेवार ट्वीट में उन्होंने नरेंदर ग्रेवाल के प्रदर्शन की तारीफ की। उन्होंने लिखा, ”उन्हें वुशु 65 किलो सेंडा स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। मुझे यकीन है कि आने वाले समय में वह भारत को और गौरवान्वित करेंगे।”

उन्होंने कांस्य पदक जीतने वाले संतोष कुमार और एन रोशिबिना देवी की भी तारीफ की।

About Samar Saleel

Check Also

गुकेश के पास होगा सबसे युवा विश्व चैंपियन बनने का मौका, लिरेन से मिलेगी चुनौती

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश सोमवार से होने वाले विश्व शतरंज चैंपियनशिप के लिए तैयार हैं ...