लखनऊ। सावधानी हटी दुर्घटना घटी, दुर्घटना से देर भली इस आह्वान के साथ सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत शनिवार को नवयुग कन्या महाविद्यालय, राजेंद्र नगर लखनऊ की 19 उत्तर प्रदेश गर्ल्स बटालियन एनसीसी विंग द्वारा मेजर (डॉ.) मनमीत कौर सोढ़ी के नेतृत्व में पोस्टर तथा स्लोगन के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया।
कैडेट्स ने सड़क सुरक्षा की आवश्यकता, सड़क पर चलते समय ध्यान में रखने वाली बातें तथा सावधानियों को पोस्टर स्लोगन के माध्यम से प्रदर्शित किया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय ने छात्राओं को सदैव यातायात के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया।
अभियान का आयोजन राष्ट्रीय कैडेट कोर, उत्तर प्रदेश निदेशालय के निर्देशानुसार आयोजित किया गया। इसके अतिरिक्त शीतलहर में जरूरतमंदों को राहत प्रदान करने हेतु कैडेट दीपाली तिवारी, प्रियांशी मिश्रा, वैष्णवी नाग, वसुंधरा गंगवार, ललिता यादव, गीतांजली, सोनल, नैनसी, शिवानी, सोनी, स्वाति त्रिपाठी, जया, अलीशा, तनु, प्रिया यादव, अंजलि आदि ने गर्म कपड़े एकत्रित किए और उम्मीद संस्था द्वारा चलाए जा रहे आश्रय गृह में जाकर प्रदान किए।
इन्वेस्टर्स समिट से पहले योगी सरकार दे रही 4 लाख तक के पुरस्कार जीतने का मौका
रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी