Breaking News

कम्पोजिट विद्यालय आंबा में बच्चों से शिक्षिका लगवा रही झाड़ू

डलमऊ/रायबरेली। शीतकालीन अवकाश के बाद खुले परिषदीय विद्यालयों में पहुंचे छात्र छात्राओं के द्वारा विद्यालय की साफ सफाई एवं झाड़ू लगाने का एक वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। विकासखंड डलमऊ के कमपोजिट विद्यालय आंबा में सोमवार सुबह 15 दिन बाद बच्चे स्कूल पहुंचे तो वहां पर काफी गंदगी फैली हुई थी मौके पर हालांकि सफाई कर्मी मौजूद थे लेकिन विद्यालय की साफ सफाई नहीं कराई गई।

विद्यालय की शिक्षिका पहुंची तो उन्होंने दरवाजा खोला और बच्चों से झाड़ू लगवा कर साफ सफाई कराई। बच्चों के द्वारा विद्यालय के कमरों की साफ सफाई किए जाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि मौके पर खड़ी शिक्षिका के द्वारा बच्चों से साफ सफाई करवाई जा रही है जबकि विद्यालय में मौजूद सफाई कर्मी के द्वारा परिसर की सफाई नहीं की गई विद्यालय में पढ़ने आए छात्रों से साफ सफाई कराए जाने को लेकर अभिभावकों में भी रोष देखने को मिला है।

अखिलेश यादव ने मृतकों के परिजनों को दिए एक-एक लाख व घायलो 20-20 हजार

खंड शिक्षा अधिकारी डलमऊ के के त्रिपाठी ने बताया कि बच्चों के द्वारा सामूहिक सफाई किए जाने का निर्देश जारी किया गया है लेकिन यदि व्यक्तिगत सफाई कराई जा रही है तो गलत है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

यूपी उपचुनाव के बाद एक्शन मोड में अखिलेश, बोले- सतर्क रहें और मतगणना के बाद जीत का प्रमाण पत्र लेकर ही लौटें

लखनऊ। यूपी में उपचुनाव की नौ सीटों पर मतदान के बाद मतगणना से एक दिन ...