Breaking News

अखिलेश यादव ने मृतकों के परिजनों को दिए एक-एक लाख व घायलो 20-20 हजार

रायबरेली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उप्र के पूर्व मुख्यमन्त्री अखिलेश यादव द्वारा ग्राम खगियाखेड़ा में हुई दुर्घटना में मृतक सात लोगों के परिजनों को एक-एक लाख रूपये एवं चार घायलों के समुचित इलाज हेतु बीस-बीस हजार रूपये की आर्थिक मदद पार्टी के जिलाध्यक्ष इं. वीरेन्द्र यादव, पूर्व कैबिनेट मन्त्री एवं विधायक डा मनोज कुमार पाण्डेय, विधायक श्याम सुन्दर भारती, राहुल लोधी, पूर्व विधायक रामनरेश यादव, पूर्व प्रत्याशी आरपी यादव, समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग के प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष एवं कोन्सा के ग्राम प्रधान बबलू लोधी, जिला महासचिव मो अरशद खान के घटनास्थल पर भेजकर मृतक आश्रितों एवं घायलों को चेक की धनराशि प्रदान की गयी।

करणी सेना के पदाधिकारियों ने एसपी को किया सम्मानित

जिलाध्यक्ष इं. वीरेन्द्र यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रय अध्यक्ष अखिलेश यादव इन गरीब एवं सामान्य घरों के लोगों की दुःख की घड़ी में इनके साथ है सत्ता से बाहर रहते हुए भी हर पीड़ित एवं निराश व्यक्ति के साथ उनकी संवेदनाएँ सदैव रहती हैं। पूर्व मन्त्री एवं विधायक डा मनोज कुमार पाण्डेय ने कहा कि समाजवादी परिवार इन दुःखी एवं पीड़ित परिवारों के साथ है उन्होनें उप्र सरकार से मृतकों के परिजनों को बीस-बीस लाख रूपये आर्थिक मदद की मांग की है। क्षेत्रीय विधायक राहुल लोधी ने भावनात्मक रूप से इन परिवारों को हमेशा मदद का भरोसा दिया।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

शहीद चंद्रशेखर आजाद के शहादत दिवस पर दौड़ प्रतियोगिता का होगा आयोजन

अयोध्या। अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान शहीद शिरोमणि चन्द्र शेखर आजाद (Shaheed Shiromani ...