Breaking News

लाभार्थियों को वितरित किया गया पोषाहार

रायबरेली। बाल विकास परियोजना के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत लाभार्थियों को पोषाहार वितरित किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि उंचाहार ब्लाक की ग्राम पंचायत बेहरामऊ में प्रभु महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा पोषाहार का उठान किया जा रहा है।

करणी सेना के पदाधिकारियों ने एसपी को किया सम्मानित

समूह की अध्यक्ष अंशुल यादव ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र पर दिसम्बर माह में पंजीकृत लाभार्थियों के सापेक्ष 6 माह से 3 वर्ष तक के 49 लाभार्थी, 23 गर्भवती और धात्री महिलाओंं और 3 वर्ष से 6 वर्ष तक के 31 बच्चों को चना की दाल, तेल और दलिया वितरित किया गया। केंद्र पर मात्र एक अतिकुपोषित बच्चे को विशेष रूप से आवंटित पोषाहार दिया गया।

अखिलेश यादव ने मृतकों के परिजनों को दिए एक-एक लाख व घायलो 20-20 हजार

वितरण के दौरान मौजूद सुपरवाइजर सुषमा द्विवेदी ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाये जाने में कोई भी शिथिलता नहीं बरती जाए। पंजीकृत लाभार्थियों का समय समय पर वजन और स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाना नितांत आवश्यक है। इस मौके पर नोडल शिक्षिका अल्का गोयल, अध्यक्ष अंशुल यादव, आंगनबाड़ी कार्यकत्री रामदुलारी, मुकेश कुमार, पवन कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

कम्पोजिट विद्यालय आंबा में बच्चों से शिक्षिका लगवा रही झाड़ू

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

नवयुग कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

छूटे न कोई घर, मतदान करें सब मिलकर। लोकतंत्र तब बने महान, जब हो पूर्ण ...