आईपीओ की दौड़ में शामिल खाद्य और ग्रॉसरी डिलिवरी फर्म स्विगी ने एक बार फिर छंटनी शुरू की है। कंपनी छंटनी के जरिए अपनी लागत में कमी करना चाहती है ताकि कंपनी का मुनाफा बढ़े।सूत्रों ने कहा कि स्विगी अपने कर्मचारियों की संख्या में 6% की कटौती करने के लिए तैयार है, जिससे प्रौद्योगिकी, कॉल सेंटर और कॉर्पोरेट भूमिकाओं जैसी टीमों में 350-400 कर्मचारी प्रभावित होंगे।सूत्रों ने मीडिया को बताया कि कंपनी में सीनियर लीडर्स को दी गई जानकारी और मौजूदा जानकारी के मुताबिक आने वाले हफ्तों में छंटनी की यह कार्रवाई धीरे-धीरे की जाएगी।
मामले की जानकारी रखने वालों के अनुसार स्विगी का फूड-डिलीवरी बिजनेस मुनाफा बना रहा है है, लेकिन अब भी इसकी ग्रॉसरी यूनिट इंस्टामार्ट घाटे में है। बेंगलुरु स्थित कंपनी आईपीओ लाने से पहले अपनी लागत में कटौती करने और बेहतर वित्तीय प्रदर्शन करने के लिए सभी मोर्चों पर खुद को ढालने की कवायद में जुटी है। छंटनी के साथ ही स्विगी पेटीएम और फ्लिपकार्ट जैसी उन कंपनियों की सूची में शामिल हो गई है जिन्होंने हाल ही में अपना खर्च घटाने के लिए लेऑफ का सहारा लिया है।