Breaking News

लखनऊ विश्वविद्यालय: 65वें दीक्षांत समारोह सप्ताह के समापन की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

लखनऊ विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स ऐंड कल्चरल कमेटी द्वारा लखनऊ विश्वविद्यालय के 65वें दीक्षांत समारोह सप्ताह के समापन की पूर्व संध्या पर द्वितीय परिसर के फैकल्टी आफ़ इंजीनियरिंग स्थित विश्वकर्मा सभागार में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन छात्र एव छात्राओं द्वारा किया गया।

सांस्कृतिक संध्या का उदघाटन कुलपति प्रो आलोक कुमार राय द्वारा दीप प्रवज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो पूनम टण्डन, निदेशक सांस्कृतिकी प्रो मधुरिमा लाल तथा मुख्य कुलानुशासक प्रो राकेश द्विवेदी, द्वितीय परिसर निदेशक प्रो बीडी सिंह, स्पोर्ट्स सेंटर इन्चार्ज डॉ अनुराग कुमार श्रीवास्तव, लखनऊ यूनिवर्सिटी कलचरल ऐंड स्पोर्ट्स कमेटी के डायरेक्टर प्रो सतीश पांडेय एव अध्यक्ष डॉ उग्रसेन वर्मा समेत विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया।

लखनऊ विश्वविद्यालय में 21 को होने वाले 65वे दीक्षांत समारोह का हुआ फुल ड्रेस रिहर्सल

इसके पूर्व प्रातः द्वितीय परिसर स्पोर्ट्स सेंटर द्वारा इंटर-कॉलेजिएट क्रॉस कंट्री रेस तथा इंटर-कॉलेजिएट टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे क्रॉस कंट्री में छात्राओं में आरएमपीजी कालेज की खुशनूर ने तथा छात्रों में कालीचरण के इस्लाम अली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

वही टेबल टेनिस प्रतियोगिता के छात्र वर्ग में लखनऊ विश्वविद्यालय के यश प्रताप सिंह ने तथा छात्राओ में रजत पीजी कालेज की पलक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

राज्यपाल द्वारा ‘मेरी अयोध्या मेरा रघुवंश‘‘ का विमोचन

About Samar Saleel

Check Also

चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान फिसलकर प्लेटफार्म के बीच फंसा यात्री, ऐसे बचाई जान

रुद्रपुर:  उत्तराखंड के रुद्रपुर में रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में ...