Breaking News

दिल्ली में आज होगी रिपब्लिक डे परेड की रिहर्सल, घर से निकलने से पहले पढ़े पूरी खबर

अगर आप आज दिल्ली जाने का प्लान कर रहे हैं तो घर से थोड़ा पहले निकलने की कोशिश करें. दिल्ली में आज कर्तव्य पथ, इंडिया गेट और आसपास के इलाकों में गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल की जाएगी.

इसके लिए दिल्ली में आज विभिन्न जगहों पर रूट डायवर्जन रहेगा. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इसके लिए एडवाइजरी जारी की है, जिसके बारे में जानकर ही आपको आज दिल्ली जाने का प्लान बनाना चाहिए वरना आप परेशानी में पड़ सकते हैं.

गौवंश को शिकारी कुत्तों का निवाला बनने से बचाया, अब अमित खुद ही करेंगे उसकी सेवा

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police Advisory) ने इंडिया गेट के आसपास जाने के लिए लोगों को वैकल्पिक रूट भी सुझाए हैं. इनमें दक्षिण दिल्ली से कनॉट प्लेस या केंद्रीय सचिवालय की ओर जाने वाले लोगों को मदर टेरेसा क्रीसेंट – पार्क स्ट्रीट – मंदिर मार्ग / बाबा खड़क सिंह मार्ग, रिंग रोड – वंदे मातरम मार्ग – लिंक रोड – पंचकुइयां रोड, रिंग रोड – सरदार पटेल मार्ग – 11 मूर्ति – मदर टेरेसा क्रीसेंट – आर/ए आरएमएल – नॉर्थ एवेन्यू या बाबा खड़क सिंह मार्ग पर जाने का सुझाव दिया है.

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सलाह दी है कि पूर्वी से पश्चिमी दिल्ली की ओर या पश्चिम से पूर्वी दिल्ली की ओर जाने के लिए रिंग रोड – भैरों रोड – मथुरा रोड – सुब्रमण्यम भारती मार्ग – राजेश पायलट मार्ग – पृथ्वी राज रोड – सफदरजंग रोड – कमल अतातुर्क मार्ग – पंचशील मार्ग – साइमन बोलिवर मार्ग- अपर रिज रोड / वंदे मातरम मार्ग का इस्तेमाल करना चाहिए.

पुतिन को लेकर जेलेंस्की का बड़ा दावा , कहा जिंदा हैं या नहीं…

पूर्वी से दक्षिण-पश्चिम दिल्ली की ओर जाने वाले लोग रिंग रोड – आईएसबीटी – चांदगी राम अखाड़ा – माल रोड – आजाद पुर – रिंग रोड, रिंग रोड से – भैरों रोड – मथुरा रोड – लोधी रोड – अरबिंदो मार्ग – सफदरजंग रोड – तीन मूर्ति मार्ग – मदर टेरेसा क्रिसेंट – पार्क स्ट्रीट-शंकर रोड- वंदे मातरम मार्ग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक आज परेड की रिहर्सल (Republic Day Rehearsal Parade 2023) की वजह से दिल्ली का कर्तव्य पथ मार्ग 2 घंटे 25 मिनट तक बंद रहेगा. इसकी शुरुआत सुबह 10.15 से दोपहर 12.30 बजे तक होगी. ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे आज इंडिया गेट के आसपास आने से बचें. अगर आना बहुत जरूरी भी है तो उसके लिए समय से पहले घर से निकलें और वैकल्पिक रूट प्लान के बारे में पहले से जरूर सोच लें.

About News Room lko

Check Also

समाज को ठीक रखिए और स्वयं भी ठीक रहिए- आचार्य संजय सिंह

लखनऊ। आज डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ के इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी, द्वारा पांच ...