लखनऊ। कैंसर पीड़ित बच्चों और उनके परिवारों के लिए निरंतर योगदान कर रही वर्षा फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे ‘घर’ (एच०ए०एच०, लखनऊ) में समारोह का आयोजन किया गया। फाउंडेशन द्वारा संचालित किए जा रहे हैं इस ‘घर’ में कैंसर पीड़ित बच्चों और उनके परिवारों के लिए सभी घरेलू सुख–सुविधा सुविधाएं मौजूद हैं।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा का हैरान कर देने वाला बयान, कहा महिलाओं को बहुत लंबा…
संस्था इन परिवारों को हर संभव मदद प्रदान करने के साथ ही लखनऊ में केजीएमयू अस्पताल में भी मदद प्रदान कर रही है। इस अवसर पर केजीएमयू के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ निशांत वर्मा ने कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए किए जा रहे प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के ‘घर’ का विचार भी किसी औषधि से कम नहीं है। आरजे कुमुद सिंह ने कहा कि किसी की पीड़ा को कम करने में समाज की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
अयोध्या में रामनवमी से पहले तैयार हो जाएगा ये, तेजी से चल रहा काम
फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद कुमार ने पीड़ित परिवारों को भरोसा दिलाया कि इस जंग में वर्षा फाउंडेशन और उनकी टीम हर परिस्थिति में उनके साथ खड़ी है। इस अवसर पर कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए मैजिक शो का आयोजन किया गया और उनको गिफ्ट प्रदान किए गए।