Breaking News

हाई बीम लाइट पड़ने से अनियंत्रित हुई कार डिवाइडर से टकराई, पांच घायल

• सभी शादी समारोह में शामिल होने हरदोई से आ रहे थे बिधूना

बिधूना। कोतवाली बिधूना क्षेत्र में बेला रोड पर सामने से आ रहे वाहन की लाइट कार पर पड़ने से अनियंत्रित हुई कार डिवाइडर से टकरा गयी। जिससे उस पर सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी बिधूना में भर्ती कराया गया। जहां से दो लोगों को रिम्स सैंफई के लिए रेफर किया गया है।

घरेलू कलह के चलते युवक ने खाया जहर, अस्पताल में उपचार के दौरान मौत, तीन साल पहले हुई थी शादी

अनियंत्रित हुई कार

जानकारी के अनुसार हरदोई जिले के थाना बघौली क्षेत्र के ग्राम भिलावा निवासी ललित पुत्र राम किशोर, टिंकू पुत्र भोला, लव कुश पुत्र श्यामलाल, शिव कुमार पुत्र राम शंकर व सुदेश पुत्र गजोधर एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए कार से सोमवार की देर रात्रि बिधूना आ रहे थे।

काशी-वाराणसी साहित्य महोत्सव: पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव “काशी साहित्य” सम्मान से विभूषित

अनियंत्रित हुई कार

रात्रि करीब 10 बजे उनकी कार कोतवाली क्षेत्र में बेला-बिधूना मार्ग पर पीएस ईट भट्टा के सामने पहुंची थी। तभी सामने से आ रहे वाहन की तेज लाइट पड़ने के चलते कार का संतुलन बिगड़ गया। जिससे वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी। जिससे कार सवार पांचों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।

सामने से आ रहे वाहन को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित कार खड्ड में गिरी, कार सवार पांच लोग हुए घायल

अनियंत्रित हुई कार

राहगीरों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने पांचो घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिधूना में भर्ती कराया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायल ललित कुमार एवं शिव कुमार को चिंताजनक हालत में रिम्स सैंफई के लिए रेफर कर दिया गया। जबकि अन्य तीन का उपचार किया जा रहा है।

काशी की गंगा आरती की तर्ज पर जौनपुर में होगी गोमती आरती, योगी सरकार बना रही भव्य घाट

रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन

About Samar Saleel

Check Also

प्रदेश के 9 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम निर्धारित

• 27 नवम्बर, 2024 से प्रारम्भ होगा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम • पुनरीक्षण अवधि में ...