लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग द्वारा आज सेंटर फॉर डायस्पोरा स्टडीज, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ गुजरात द्वारा 23 फरवरी से 25 फरवरी के मध्य आयोजित “द ग्लोबल इंडियन डायस्पोरास: लिटरेरी, कल्चरल एंड सोशियो-इकोनॉमिक पर्सपेक्टिव्स इन 21वीं सेंचुरी” विषयक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के तकनीकी सत्र का आयोजन किया गया।
हाइब्रिड मोड़ में चल रहा यह सम्मेलन 25 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संस्थानों के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है जिसमें देश विदेश के 600 से अधिक प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। यह अपने आप में एक अनूठा प्रयास है।
नगर में लखनऊ पॉटर्स मार्केट 2023 का आयोजन कल से
इस सम्मेलन में सहभागिता करते हुए विश्वविद्यालय के अंग्रेज़ी एवं एम.ई.ए.एल विभाग ने आज ‘जेंडर और डायस्पोरा’ विषय पर तकनीकी सत्रों का आयोजन किया जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से 40 प्रतिभागियों ने लिट्रेचर एंड डायस्पोरा एवं विमेन इन इंडियन डायस्पोरा के अंतर्गत आयोजित तकनीकी सत्रों में अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए।
एकेटीयू में एमबीए के छात्रों को किया गया प्रशिक्षित
सम्मेलन का समन्वयन डॉ अमीना हुसैन, सहायक आचार्य, अंग्रेजी विभाग द्वारा किया गया एवं तकनीकी सत्र की अध्यक्षता प्रो तनवीर खदीजा, विभागाध्यक्ष अंग्रेज़ी विभाग ने की।