Breaking News

लखनऊ विश्वविद्यालय के 26 छात्रों का हुआ कैम्पस प्लेसमेंट

लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) के अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संकाय के प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव (campus placement drive) में 26 छात्र-छात्राओं का 02 कम्पनियों हाइक एजुकेशन औऱ रैंग टेक्नोलॉजी में प्लेसमेंट हुआ।

प्रयागराज-कौशांबी में अतीक के मददगारों के मकान पर चला बुलडोजर, फटाफट जाने पूरी खबर

प्लेसमेंट प्रभारी डॉ हिमांशु पाण्डेय ने बताया कि हाइक एजुकेशन में बीटेक की 03 छात्राओं सारा एफंडी, यशस्वी श्रीवास्तव, वर्तिका भट्ट का 6.42 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर और आईएमएस के एमबीए के 02 छात्रों प्रभात सिंह, दिव्यांशी शुक्ला का 7.02 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर के पद पर प्लेसमेंट हुआ।

लखनऊ विश्वविद्यालय

साथ ही रैंग टेक्नोलॉजी में बीटेक के 12 छात्र-छात्राओं हर्षित भारती, देवेश कुमार, कशिश वर्मा, आशीष प्रताप चौधरी, मोहित गंगवार, प्रज्ञा पाण्डेय, हर्षित कुमार पांडेय, नितिन वर्मा, सत्यम शर्मा, आदित्य पाण्डेय, हर्षित शुक्ला और पुष्पेंद्र कुमार एवं एमसीए की छात्रा श्वेता यादव और एमबीए के 06 छात्र-छात्राओं अधर्व मिश्रा, दिव्यांशी शुक्ला, मोना, नैंसी सिंह, तान्या माथुर और वैष्णवी सिंह, बीकॉम के 02 छात्रों आर्यमन सिंह, अर्शिता तिवारी का ट्रेनी रिक्रूटर के पद पर अधिकतम 3.25 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर प्लेसमेंट हुआ।

लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आलोक कुमार राय एवं संकाय के डीन प्रो एके सिंह एवं डॉ हिमांशु पाण्डेय ने चयनित छात्रों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

About Samar Saleel

Check Also

26 नवम्बर को रवाना होगी श्रीराम बारात, जनकपुर जायेंगे 500 बाराती

अयोध्या। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार श्रीराम बारात में देश भर ...