Breaking News

भाषा विश्वविद्यालय : लोखरिया गांव में चौथे दिन स्वयंसेवकों ने किया महिला-पुरुषों से संवाद

लखनऊ। आज ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर में इकाई 1 के स्वयंसेवकों ने चौथे दिन डॉ नलिनी मिश्रा के नेतृत्व में ने लोखरिया गांव में रहने वाले बुजुर्ग पुरुषों एवं महिलाओं के साथ “संवाद” कार्यक्रम चलाया।

भाषा विश्वविद्यालय

इस कार्यक्रम के माध्यम से स्वयंसेवकों ने बुजुर्गों के साथ समय व्यतीत कर उनके मनोभावों तथा समस्याओं को समझने का प्रयास किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्वयंसेवकों में बुजुर्ग व्यक्तियों के प्रति संवेदनशीलता विकसित करना रहा।

लखनऊ विश्वविद्यालय के 18 छात्रों का विप्रो में हुआ प्लेसमेंट

इसके साथ ही एनएसएस इकाई 4 द्वारा आज सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन समारोह विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए ग्राम अल्लू नगर में संपन्न हुआ। जिसमें गांव के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और एनएसएस के विषय में जानकारी प्राप्त की।

भाषा विश्वविद्यालय

कार्यक्रम में एनएसएस समन्वयक डॉ नलिनी मिश्रा तथा कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभय कृष्णा तथा विश्वविद्यालय के सहायक आचार्य तस्लीम जमाल डॉ मानवेंद्र सिंह, शान ई फातिमा मौजूद रहे।

About Samar Saleel

Check Also

26 नवम्बर को रवाना होगी श्रीराम बारात, जनकपुर जायेंगे 500 बाराती

अयोध्या। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार श्रीराम बारात में देश भर ...