Breaking News

दालचीनी का इस्तेमाल करने से मिलता है बड़ा फायदा

लोगों के क‍िचन में दालचीनी पाई जाती है। इंड‍ियन मसाला होने के साथ-साथ इसमें औषधीय गुण पाए जाते हैं। आयुर्वेद में दालचीनी का इस्‍तेमाल कई बीमार‍ियों को दूर करने के ल‍िए क‍िया जाता है।

 इसका सेवन करने से शरीर की रोग प्रत‍िरोधक क्षमता बढ़ती है। एक नई स्‍टडी पब्‍ल‍िश हुई है ज‍िसमें बताया गया है क‍ि ब्रेन हेल्‍थ के ल‍िए भी दालचीनी फायदेमंद होती है। ये स्‍टडी के जर्नल में पब्‍ल‍िश की गई है।

दालचीनी का सेवन करने वाले पहले ग्रुप के लोगों का मेमोरी फंक्‍शन पहले से बेहतर न‍िकला। वहीं दूसरे ग्रुप के मेमोमोरी फंक्‍शन में थोड़ा ही बदलाव देखने को म‍िला। इस आधार पर शोधकर्ताओं ने न‍िष्‍कर्ष न‍िकाला, क‍ि दालचीनी का सेवन करने से कॉग्निनिटिव और लर्न‍िंग स्‍क‍िल्‍स बेहतर होती हैं।

इस स्‍टडी में उन लोगों को ल‍िया गया ज‍िनकी उम्र 60 साल से कम है। पहले ग्रुप के लोगों को दालचीनी स्‍ट‍िक्‍स चबाने के ल‍िए कहा गया। वहीं दूसरा ग्रुप प्रीडायब‍िट‍िक लोगों का था, ज‍िन्‍हें वाइट ब्रेड के साथ 2 ग्राम दालचीनी द‍िया गया।

About News Room lko

Check Also

तेज धूप से त्वचा को कैसे बचाएं? जानें गर्मियों में स्किन केयर का सही तरीका

नई दिल्ली: आमतौर पर मई को सबसे गर्म महीना माना जाता है। वर्तमान में तापमान ...