Breaking News

अभी – अभी अडानी ग्रुप ने किया ये काम , जानकर लोग हुए हैरान

डानी ग्रुप ने द केन (The Ken) की उस रिपोर्ट को खारिज किया है, जिसमें कहा गया है कि ग्रुप ने 2.15 बिलियन डॉलर के शेयरों के बदले लिए गए लोन का पूरा रिपेमेंट नहीं किया है। अडानी ग्रुप (Adani Group) ने एक्सचेंजों को भेजे जवाब में कहा है कि उसने 2.15 बिलियन डॉलर के मार्जिन लिंक्ड शेयर बैक्ड लोन का फुल प्रीपेमेंट पूरा कर लिया है।

ग्रुप ने यह भी कहा है कि ऐसे लोन के लिए गिरवी रखे गए सभी शेयरों को रिलीज कर दिया गया है। अडानी ग्रुप के जवाब के बाद समूह की कई कंपनियों के शेयरों में तेजी लौटी है।

अडानी ग्रुप की तरफ से जवाब आने के बाद समूह की कंपनियों में तेजी देखने को मिली है। अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर करीब 4 पर्सेंट की तेजी के साथ 1665 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। अडानी पोर्ट्स एंड सेज के शेयर भी 3.7 पर्सेंट की तेजी के साथ 615.85 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं।

अडानी पावर के शेयर भी 3 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी के साथ 179.30 रुपये पर हैं। अडानी विल्मर के शेयर भी 2 पर्सेंट के उछाल के साथ 376.75 रुपये पर हैं। अंबुजा सीमेंट्स और ACC के शेयर भी हरे निशान पर हैं।

अडानी ग्रुप ने रिलीज में कहा है,’प्रमोटर्स की तरफ से शेयरों के बदले लिए गए लोन का भुगतान कर दिया गया है।’ रिलीज में कहा गया है कि 27 मार्च 2023 को अडानी ग्रीन में प्लेज पोजिशंस (गिरवी रखे गए शेयर) 3.5 पर्सेंट रही है, यह 31 दिसंबर 2022 को 4.4 पर्सेंट था। वहीं, अडानी पोर्ट्स में प्लेज पोजिशंस 4.7 पर्सेंट रही, जो कि 31 दिसंबर 2022 को 17.3 पर्सेंट थी।

अडानी ट्रांसमिशन में यह 3.8 पर्सेंट रही, जो कि 31 दिसंबर 2022 को 6.6 पर्सेंट थी। इसी तरह, अडानी एंटरप्राइजेज में ऐसी प्लेज पोजिशंस घटकर 0.6 पर्सेंट पहुंच गई है, दिसंबर 2022 तिमाही में यह 2.7 पर्सेंट थी।

About News Room lko

Check Also

अदाणी फाउंडेशन से 100 करोड़ रुपये का दान नहीं लेगी तेलंगाना सरकार, सीएम रेवंत रेड्डी ने बताई वजह

हैदराबाद। तेलंगाना की सरकार ने अदाणी फाउंडेशन से 100 करोड़ रुपये का दान लेने से ...