Breaking News

चिन्मय मिशन लखनऊ के तत्वावधान में सुंदरकांड पाठ का आयोजन

लखनऊ। चिन्मय मिशन लखनऊ के तत्वावधान में श्री हनुमान जन्मदिवस पर ब्रह्मचारी कौशिक चैतन्य, आचार्य, चिन्मय मिशन लखनऊ की सन्निधि में सामूहिक संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया।

👉हनुमत जन्मोत्सव पर भिखारीपुर से निकला भक्तों का रेला

इस मौके पर प्रमुख यजमान शार्दूल नारायण सिंह एवं सुनीता सिंह के निवास तीर्वा भवन, चांदगंज गार्डन में आज सायं मनोज दीक्षित एवं साथियों द्वारा अति मधुर गायन प्रस्तुत किया गया।

फर्जी इतिहास पढ़ाना देशद्रोह

इस अवसर पर ब्रह्मचारी कौशिक चैतन्य ने श्री हनुमान जी की महिमा पर श्रोताओं को श्री हनुमान जी की विलक्षण भक्ति, ज्ञान एवं वैराग्य पर प्रवचन किया।कार्यक्रम में नगर के प्रतिष्ठित नागरिक, चिन्मय मिशन लखनऊ के साधकगण एवं भक्तों ने बढ़ी संख्या में उत्साह सहित भाग लिया। सुंदर काण्ड पाठ के पश्चात आरती एवं भोजन प्रसाद लेकर भक्तगण रामरस में भीगते हुए अपने अपने घर गये।

About Samar Saleel

Check Also

बादशाहनगर स्थित मण्डल रेलवे चिकित्सालय में आयोजित किया गया “विश्व नशा निषेध दिवस“

लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार के मार्गदर्शन में आज ...