Breaking News

AKTU: पेपर पल्प और बांस के मिश्रण से तैयार की गयी कलाकृति

• विशेषज्ञ के साथ छात्रों ने मिलकर असम संस्कृति पर निर्माण किया चार फुट ऊँची कलाकृति।
•  कार्यशाला के तीसरे दिन “विश्व कला दिवस” पर छाया रहा कला का एक ऊर्जापूर्ण माहौल।

लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) उत्तर प्रदेश के वास्तुकला एवं योजना संकाय टैगोर मार्ग कैम्पस में चल रहे चार दिवसीय पेपर पल्प कला कार्यशाला में प्रतिभागियों ने पेपर पल्प बनाने की विधि और उसके बहुआयामी प्रयोग सीखा। छात्रों ने उत्साहपूर्वक पेपर पल्प (paper pulp ) के माध्यम से कई आकृतियों का निर्माण किया साथ ही कार्यशाला के आमंत्रित विशिष्ठ कलाकार डॉ बिनॉय पॉल के साथ मिलकर एक बड़े आकार लगभग चार फुट ऊँची कलाकृति के निर्माण में सहयोग किया।

AKTU

भूपेंद्र कुमार अस्थाना ने बताया कि शनिवार को कार्यशाला के तीसरे दिन तक आकृतियों की संरचनाओं को पूरा करने का कार्य किया गया।आने वाले दिनों में इसपे रंगों को लगाने का कार्य किया जायेगा।

चूंकि पूरा विश्व शनिवार को विश्वविख्यात कलाकार लिओनार्दो दा विन्ची के जन्मदिन को “विश्व कला दिवस” के रूप में मनाया गया। अतः कला का एक ऊर्जापूर्ण माहौल छाया रहा। असम से आये हुए कलाकार ने अपनी प्रदेश के पृष्ठभूमि से जुड़े प्रतीकों एवं संस्कृति में प्रचलित माध्यम बांस का भी प्रयोग कलाकृति के निर्माण में कर रहे हैं।

यूजीसी-नेट जेआरएफ परीक्षा के परिणामों में लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओ ने फहराया परचम

AKTU

उन्होंने बताया कि असम की संस्कृतिक से जुड़े चित्रांकन प्रभाव को इस कार्य में प्रदर्शित करेंगे। निःसंदेह यह एक सुंदर एवं आकर्षक कृति बनने वाली है। इस कार्यशाला के समन्वयक कला शिक्षक गिरीश पांडेय, धीरज यादव, रत्नप्रिया कांत व अन्य शिक्षकगण के साथ वास्तुकला एवं योजना संकाय के प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ वर्ष के छात्र एवं छात्रा विशेषज्ञ के साथ उपस्थित रहे एवं इस कार्यशाला को देखने शहर के अन्य कला प्रेमियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराइ और इस कार्यशाला की प्रसंशा भी की।

About Samar Saleel

Check Also

क्या टेलरिंग शॉप और सैलून में पुरुषों पर रोक से महिलाएँ सुरक्षित हो पायेगी?

सामाजिक मान्यताएँ अक्सर महिलाओं को कमज़ोर और पुरुषों को आक्रामक के रूप में चित्रित करती ...