Breaking News

सर्पदंश से महिला की मौत

औरैया। जनपद के अजीतमल इलाके में घर में झाडू लगाते समय एक महिला को सर्प ने डस लिया, जिससे उपचार के उसकी मौत हो गयी। जानकारी के मुताबिक इटावा जनपद के ग्राम गढ़ा कासदा निवासी सुरेन्द्र निषाद बीते वर्ष से अपनी पत्नी प्रेमलता (38) व बच्चों संध्या, पूजा, ऋषि, गायत्री, जमुना के साथ क्षेत्र के ग्राम सिकरोड़ी में कच्चा मकान बनाकर रह रहा था।

प्रेमलता बुधवार को कमरे में झाडू लगा रही थी तभी अचानक उसे एक सर्प ने काट लिया। शोर मचाने पर परिजनों ने भाग रहे सर्प को किसी तरह पकड़ कर कैद कर लिया और बेहोशी हालत में प्रेमलता के इलाज के लिये निजी चिकित्सकों सहित झाड़फूॅक करने वाले ओझााओं की चैखटों पर भटकते रहे। आज रात्रि में प्रेमलता ने दम तोड़ दिया।

कोतवाली निरीक्षक सुदीप कुमार मिश्रा ने बताया कि परिजनों की सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। तहसीलदार संध्या शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सर्पदंश से मौत होने की पुष्टि होने पर दैवीय आपदा के अंतर्गत आर्थिक सहायता दिलाये जाने की कार्यवाही की जायेगी।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

कुलपति बनी रहेंगी प्रो. नईमा खातून, हाईकोर्ट ने सभी याचिकाओं को किया खारिज, नियुक्ति को ठहराया वैध

अलीगढ़:  इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने एएमयू की पहली महिला कुलपति प्रोफेसर नईमा खातून की नियुक्ति ...