Breaking News

जी-20 सम्मेलन में भाग लेने आए मेहमान काशी की आतिथ्य परम्परा से हुए अभिभूत

• योगी सरकार द्वारा प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों का हुआ अभूतपूर्व स्वागत

• मेहमानों का वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर तिलक लगाकर माल्यार्पण कर शहनाई वादन से किया गया स्वागत

• एयरपोर्ट से लेकर ताज होटल तक वीआईपी रूट के विभिन्न चौराहों पर लोक कलाकारों द्वारा रंगारंग प्रस्तुति

वाराणसी। जी-20 सम्मेलन (G-20 conference) में भाग लेने आए मेहमान काशी की आतिथ्य परम्परा से अभिभूत हुए। मेहमानों का वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर तिलक लगाकर माल्यार्पण कर शहनाई वादन से स्वागत किया गया। मेहमानों को अंगवस्त्र भी भेंट किया किया गया। एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही प्रतिनिधिमंडल के सामने लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया और बच्चे विभिन्न देशों का झंडा लेकर अतिथियों का स्वागत करते दिखे।

जी-20 सम्मेलन

👉16 अप्रैल 1853 : जानिए तब से अब तक कहां पहुंची हमारी रेलगाड़ी

एयरपोर्ट से लेकर ताज होटल तक वीआईपी रूट के विभिन्न चौराहों पर लोक कलाकारों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां की गई। भारतीय परंपरा के अनुसार मेहमानों का स्वागत और अभिनन्दन जगह-जगह किया गया। वाराणसी में जी-20 देशों के एग्रीकल्चर वर्किंग ग्रुप की कृषि मुख्य वैज्ञानिकों (एमएसीएस) की बैठक 17 से 19 अप्रैल तक होनी है।

काशी की धरती पर जी 20 देशों के मेहमानों का भव्य स्वागत किया गया। करीब 34 संगठन व देशों के 80 प्रतिनिधि अलग-अलग समय पर वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर पहुंचे। मेहमानों के एयरपोर्ट  पर पहुंचते ही अतिथि परंपरा के अनुसार तिलक लगाकर स्वागत किया गया। एयरपोर्ट पर अतिथियों का अभिनन्दन बुन्देली लोकनृत्य पाई डंडा व भोजपुरी भाषी क्षेत्र के लोकनृत्य फ़ारुहवाही से किया।

जी-20 सम्मेलन

मेहमानों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ताज होटल रवाना किया गया। मेहमानों का वीआईपी रूट पर जयपुरिया स्कूल पर करमा लोकनृत्य व अतुलानन्द गिलटबाज़ार पर धोबिया लोकनृत्य दिखाया गया। योगी सरकार ने पूरे वीआईपी रुट को भारतीय और काशी की परम्परा के अनुकूल सजाया है। दीवारों पर देश की अनमोल विरासत की चित्रकारी करवाई है, प्रतिष्ठानों पर विभिन्न देशों के झंडे लगाए गए हैं और रास्तों को अलग-अलग तरीकों से सजाया गया है।  योगी सरकार के आतिथ्य से मेहमान अभिभूत दिखे।

जी-20 सम्मेलन

ताज होटल पहुंचते ही अतिथियों का स्वागत राई लोक नृत्य और होटल क्लार्क्स में नटवारी लोक नृत्य से हुआ। 17 अप्रैल को सुबह लगभग  9 बजे से जी-20 देशों के एग्रीकल्चर वर्किंग ग्रुप की कृषि मुख्य वैज्ञानिकों (एमएसीएस) की बैठक ताज होटल में शुरू होगी, जो 19 अप्रैल तक चलेगी।

रिपोर्ट-संजय गुप्ता 

About Samar Saleel

Check Also

इकाना स्टेडियम प्रशासन ने दिखाई घोर लापरवाही, लगा पांच लाख का जुर्माना

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मशहूर गायक व अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने भले ही लखनऊवालों का ...