ऊंचाहार(रायबरेली)। जिला कारागार में हत्या के मामले मे निरुद्ध हत्यारोपी के पत्नी की जलकर हुई मौत के मामले मे पुलिस ने 17 दिन बाद Dowry दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
Dowry के चलते हत्या का आरोप
क्षेत्र के गाँव समसपुर पतौना निवासी दुर्गेश उर्फ योगेश पाठक अपने दोस्त की हत्या के मामले मे इस समय जिला कारागार मे बंद है। 9 सितंबर को उसकी पत्नी सपना की अपने घर की छत पर आग से जलकर मौत हो गयी थी। परिजनो का कहना था कि सपना ने आत्महत्या की है। अब इस मामले मे सपना के पिता राजेश उपाध्याय निवासी सुबियावा भदोही ने रुपयो के लिए सपना को जला कर मार डालने का मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमे ससुर दिनेश कुमार, सास कृष्णा, ननद नेहा व निकिता को नामजद किया गया है।
आरोप है कि 6 मई 2017 को हुई सपना की शादी के बाद से ही उससे दहेज मे और रुपये लाने के लिए प्रताड़ित किया जाता रहा है। जब दुर्गेश जेल चला गया तो उसकी जमानत के लिए मायके से रुपये लाने का दबाव बनाया जाता रहा। उनकी मांग पूरी न होने पर सपना को जलाकर मार डाला गया। कोतवाल धनंजय सिंह ने बताया कि मामले मे मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
रत्नेश मिश्रा