Breaking News

पूर्व सांसद और बाहुबली नेता आनंद मोहन की रिहाई पर बोले सीएम नीतीश कुमार, कहा ये सब पहले भी होता रहा…

पूर्व सांसद और बाहुबली नेता आनंद मोहन की रिहाई पर पहली बार सीएम नीतीश कुमार ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होने कहा कि आनंद मोहन की रिहाई कोई नई चीज नहीं है। ये सब पहले भी होता रहा है, ये कोई राजनीतिक चीज नहीं है।

भाजपा आनंद मोहन की रिहाई को नीतीश सरकार का हथकंडा करार दे रही है। और आनंद मोहन को बलि का बकरा बता रही है। नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि नीतीश सरकार ने आनंद मोहन की आड़ में गुंडाराज के पुरोधा रहे 27 अन्य लोगों को भी रिहा करा लिया है। जो बिहार में जंगलराज से गुंडाराज लाएंगे।

नीतीश कुमार ने मीडिया को इस मौके पर सुशील मोदी और आनंद मोहन की मुलाकात की फोटो और खबरों की प्रिंट कॉपी दिखाकर कहा कि ये फरवरी में रिहाई की मांग कर रहे थे और अब विरोध कर रहे हैं। 2 महीने पहले तक यही बीजेपी आनंद मोहन की रिहाई की मांग करती थी। वहीं आज इसका विरोध कर रही है। ये बात नीतीश कुमार ने सिविल सेवा दिवस कार्यक्रम के बाद अधिवेशन भवन परिसर में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कही। आपको बता दें आनंद मोहन की रिहाई को लेकर बिहार में सियासत तेज है।

About News Room lko

Check Also

चीन और पाकिस्तान दोनों सीमाओं पर आर्मी मजबूत और पूरी तरह तैयार, सेना उप-प्रमुख का बयान

चेन्नई। भारतीय सेना के उप-प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमनी ने कहा है कि भारतीय ...