नई दिल्ली। देश के पूर्व लोकसभा स्पीकर और वरिष्ठ सीपीएम नेता सोमनाथ चटर्जी का दिल का 89 साल की उम्र में दौरा पड़ने से निधन हो गया है। चटर्जी को रविवार को ही गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया है। उनके निधन पर प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, समेत देश के बड़े नेताओं ने दुख जताया है।
लोक सभा के पूर्व अध्यक्ष तथा सदन में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराने वाले वरिष्ठ सांसद श्री सोमनाथ चटर्जी के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ। बंगाल और पूरे भारत ने एक संवेदनशील लोक सेवक खो दिया है। उनके परिवार और अनगिनत चाहने वालों के प्रति मेरी शोक- संवेदनाएं – राष्ट्रपति कोविन्द
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 13, 2018
पूर्व लोकसभा स्पीकर बने 10 बार सांसद
पूर्व लोकसभा स्पीकर सोमनाथ चटर्जी 10 बार सांसद चुने गए थे और 2004 से 2009 तक लोकसभा के स्पीकर रहे। 25 जून 1929 को जन्में चटर्जी सबसे लंबे समय तक सांसद रहने वालों में शामिल थे। उन्होंने 1968 में सीपीआई एम की सदस्यता ली और तब तक सदस्य रहे जब 2018 में उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया।
Former MP and Speaker Shri Somnath Chatterjee was a stalwart of Indian politics. He made our Parliamentary democracy richer and was a strong voice for the well-being of the poor and vulnerable. Anguished by his demise. My thoughts are with his family and supporters.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 13, 2018
चटर्जी वह लंबे समय से किडनी संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे और इसी के कारण उन्हें जून में भी हालत बिगड़ने के कारण अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। अस्पताल सूत्रों ने बताया था कि सोमनाथ चटर्जी को सेरिब्रल अटैक (हेमोरेजिक स्ट्रोक) हुआ था और मध्यम आकार का खून का थक्का जमा हुआ था। उनको सांस लेने में समस्या हो रही थी। स्ट्रोक के कारण छोटे-छोटे ब्लड क्लाट्स बने हैं। यह चिंता का विषय नहीं है। मगर, उनकी उम्र को देखते हुए यह खतरनाक है। इसी हफ्ते सोमवार को अचानक सेरिब्रल अटैक आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
इसे भी पढ़ें :-बाहर निकलने से पहले जान लें कहां हो सकती है Heavy Rainfall
इसे भी पढ़ें :-सईदुल हसन : कभी भी हो सकता है 2019 के चुनावो का शंखनाद