Breaking News

तिहाड़ जेल में गैंगस्टरों और आतंकवादियों को सता रहा जान का डर, जाने पूरी खबर

देश की अति सुरक्षित मानी जाने वाली तिहाड़ जेल में बीते दिनों गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या ने सनसनी फैला दी है। जेल में बंद नामी बदमाशों को सलाखों के पीछे मौत का डर सताने लगा है।

उन्होंने अदालत में याचिका दायर कर सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। अदालत ने सभी याचिकाओं पर जेल प्रशासन को नोटिस जारी किया है। अदालत ने बॉक्सर को किसी ऐसी सेल में रखने के निर्देश दिए हैं, जहां से 24 घंटे वह सीसीटीवी की निगरानी में रह सके। वहीं, बिश्नोई, जठेड़ी और काला राणा की ओर से अधिवक्ता ने सुरक्षा को लेकर अर्जी दायर की है।

पिछले साल रोहिणी कोर्ट में जितेंद्र गोगी की गोली मारकर हत्या करने के आरोपी शार्प शूटर कुलदीप ने सुरक्षा को अर्जी दायर की है। इसके अलावा इंडियन मुजाहिदीन के कथित कंमाडर तहसीन अख्तर और आरोपी आसिफ ने भी सुरक्षा मांगी है।

पटियाला हाउस कोर्ट में आधा दर्जन से ज्यादा गैंगस्टर और कथित आतंकियों ने सुरक्षा देने की गुहार लगाई है। जेल में सुरक्षा के लिए अदालत की शरण में जाने वाले बदमाशों में गैंगस्टर दीपक बॉक्सर, लॉरेंस बिश्नोई, काला जठेड़ी, काला राणा समेत अन्य कई बड़े बदमाशों के नाम शामिल हैं। बॉक्सर की तरफ से अधिवक्ता वीरेंद्र म्यूल ने अदालत में याचिका दाखिल की है। इस पर कोर्ट ने जेल अधीक्षक को जवाब देने के साथ ही बॉक्सर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

 

About News Room lko

Check Also

लैंसडौन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज में दो हाथियों के बीच हुआ खूनी संघर्ष, एक की मौत

कोटद्वार। उत्तराखंड में लैंसडौन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज के अंतर्गत पनियाली बीट के आरक्षित ...